छोटे भाई ने बडे भाई को उतारा मौत के घाट

शराब पीने की आदत से था परेशान

प्रतिनिधि/दि.२९ अमरावती – स्थानीय गाडगेनगर पुलिस थाना अंतर्गत शेगांव परिसर में पारिवारिक कलह के चलते छोटे भाई ने बडे भाई को सब्बल मारकर मौत के घाट उतार दिया. मृतक की शिनाख्त राहुल सुभाष ससाने (४०,शेगांव) के रूप में की गई है. वहीं इस मामले में मृतक के छोटे भाई प्रफुल सुभाष ससाने (३४) को पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया है. इस संदर्भ में गिरफ्तार किये गये आरोपी प्रफुल ससाने ने पुलिस को बताया कि, उसके बडे भाई राहूल को शराब पीने की लत थी और वह रोजाना शराब पीने के बाद घर में झगडा व विवाद करने के साथ ही वृध्द माता-पिता के साथ गालीगलौच व मारपीट किया करता था. साथ ही जब उनकी बहन भी कभीकभार ससुराल से वापिस आती थी, तो उसके साथ भी गालीगलौच व मारपीट किया करता था. जिसकी वजह से पूरा परिवार परेशान चल रहा था. मंगलवार को भी राहूल ने शराब पीकर घर में हंगामा मचाना शुरू किया और छोटे भाई प्रफुल ससाने के साथ झगडा करने लगा. इस समय गुस्से में आकर प्रफुल ससाने ने अपने बडे भाई के सिर पर सब्बल दे मारी. जिसके चलते राहूल जगह पर ही ढेर हो गया. इस मामले में मृतक की पत्नी द्वारा दर्ज करायी गयी शिकायत पर गाडगेनगर पुलिस ने प्रफुल्ल के खिलाफ दफा ३०२ के तहत अपराध दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार किया है. साथ ही गाडगेनगर पुलिस स्टेशन के थानेदार मनीष ठाकरे के मार्गदर्शन में सुभाष पाटिल, शेखर गेडाम व विशाल वाकपांजर के दल ने घटनास्थल का पंचनामा करते हुए मामले की जांच शुरू की है.

Back to top button