विद्यापीठ परिक्षेत्र के युवकों को मिलेंगे उद्योग के अवसर

इनोवेशन एंड स्टार्टअप होगा स्थापित

* सीनेट सदस्य डॉ. नितिन टाले का प्रस्ताव मंजूर
अमरावती/ दि. 1 – संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ परिक्षेत्र के युवकों को उद्योजकता के प्रवाह में लाने के लिए और स्टार्टअप संस्कृति को बढावा देने सीनेट सदस्य डॉ. नितिन टाले द्बारा रखा गया प्रस्ताव सभागृह में मंजूर कर लिया गया है. जिससे अब युवाओें को उद्योग के अवसर प्राप्त होंगे. नव उद्योजकों के लिए उद्योजकता मार्गदर्शन केन्द्र-इनोवेशन एंड स्टार्टअप हब की स्थापना की जायेगी.
आज युवक शिक्षा पूर्ण होने के पश्चात नौकरी के पीछे भाग रहे हैं. उद्योजकता, नवनिर्मिति और संशोधन यह रोजगार निर्माण के सही मायने में आधारस्तंभ है. हब के माध्यम से विद्यार्थियों को उद्योग प्रकल्प की निर्मिति के लिए मार्गदर्शन मिलेगा. स्थानीय व बहुराष्ट्रीय कंपनियों के साथ करार कर उद्योग व व्यवसाय क्षेत्र के द्बार युवकों के लिए खोले जायेंगे. युवकों को प्रत्यक्ष रूप में उद्योग का अनुभव, आवश्यक संसाधन, आर्थिक सहायता और नेटवर्किंग मिलेगी. प्रशासन द्बारा प्रमाणिकता के साथ इस पर अमल हुआ तो इनोवेशन एंड स्टार्टअप केवल संथा ही नहीं बल्कि युवकों के स्वप्न को साकार करने वाला मंच बनेगा.

* निर्णय निश्चित ही ऐतिहासिक साबित होगा
इस उपक्रम की वजह से अमरावती संभाग के युवकों को सिर्फ रोजगार ही उपलब्ध नहीं होगा. बल्कि उन्हें उद्योेजकता, नवनिर्मिति व संशोधन के नये क्षितिज का अनुभव मिलेगा. भविष्य में स्टार्टअप संस्कृति के लिए यह निश्चित ही ऐतिहासिक साबित होगा. ऐसी आशा सीनेट सदस्य नितिन टाले ने व्यक्त की.

Back to top button