प्रभाग क्र. 11 के युवा स्वाभिमान के उम्मीदवार
सूरज चौधरी ने उम्मीदवारी पीछे ली

* प्रभाग 12 में अपने पिता के लिए काम करेंगे
* लेकिन ईवीएम मशीन पर सूरज का नाम रहेगा
अमरावती/दि.6 – मनपा चुनाव हेतु प्रभाग क्र. 11 रुक्मिणी नगर-फ्रेजरपुरा की ब-सीट से चुनावी मैदान में रहनेवाले युवा स्वाभिमान पार्टी के प्रत्याशी सूरज भारत चौधरी ने आज अचानक ही अपनी उम्मीदवारी पीछे लेते हुए इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी शैलेश राऊत की दावेदारी का समर्थन करने की घोषणा की है. साथ ही यह जानकारी भी दी है कि, वे अब प्रभाग क्र. 12 स्वामी विवेकानंद-बेलपुरा की ड-सीट से चुनावी मैदान में रहनेवाले अपने पिता व शिंदे गुट वाली शिवसेना के प्रत्याशी भारत चौधरी के चुनाव प्रचार का काम करेंगे.
बता दें कि, शिंदे गुट वाली शिवसेना के पदाधिकारी व पूर्व पार्षद भारत चौधरी के बेटे सूरज चौधरी ने ऐन मनपा चुनाव के मुहाने पर विधायक रवि राणा के नेतृत्ववाली युवा स्वाभिमान पार्टी में अपने समर्थकों सहित प्रवेश किया था. जिसके बाद विधायक रवि राणा ने सूरज चौधरी को प्रभाग क्र. 11 की क-सीट से मनपा चुनाव हेतु अपना प्रत्याशी घोषित किया था. उस समय तक युवा स्वाभिमान पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच युति को लेकर कोई बात नहीं बनी थी तथा भाजपा ने प्रभाग क्र. 11 की चारों सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित करते हुए क-सीट से शैलेश राऊत को चुनावी मैदान में उतारा था. वहीं भाजपा ने प्रभाग क्र. 11 की अ-सीट से रोहिणी रावेकर, क-सीट से नूतन भुजाडे व ड-सीट से अलका सरदार को अपना प्रत्याशी घोषित किया था, यानि इस प्रभाग की चारों सीटों पर भाजपा ने अपने प्रत्याशी पहले ही घोषित कर दिए थे. जिसके बाद भाजपा एवं युवा स्वाभिमान पार्टी के बीच युति को लेकर बात बनी और भाजपा ने युवा स्वाभिमान के लिए पांच सीटें छोडने के साथ ही अन्य तीन सीटों पर अपने प्रत्याशियों की दावेदारी को पीछे लेते हुए उन सीटों पर युवा स्वाभिमान पार्टी के प्रत्याशियों को समर्थन देने की घोषणा की. जिसके तहत प्रभाग क्र.11 की क-सीट पर शैलेश राऊत की दावेदारी को पीछे लेकर इस सीट पर युवा स्वाभिमान पार्टी प्रत्याशी सूरज चौधरी को समर्थन देने का निर्णय लिया गया था. लेकिन महज 24 घंटे के भीतर भाजपा ने अपना फैसला पलट दिया और जिन सीटों पर भाजपा द्वारा पहले अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए गए थे, उन प्रत्याशियों की दावेदारी को कायम रखने का निर्णय लिया गया. जिसके चलते प्रभाग क्र. 11 की क-सीट पर भाजपा प्रत्याशी के तौर पर शैलेश राऊत की दावेदारी कायम है. ऐसे में भाजपा एवं युवा स्वाभिमान पार्टी के बीच वोटों के बंटवारे को टालने हेतु युवा स्वाभिमान पार्टी के प्रत्याशी सूरज चौधरी ने अपनी दावेदारी को पीछे लेने का निर्णय लिया है. साथ ही इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी शैलेश राऊत सहित प्रभाग क्र. 11 में अन्य तीनों सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों को समर्थन देने की घोषणा की है.
यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, चूंकि अब नामांकन वापसी का समय समाप्त हो चुका है तथा निर्वाचन विभाग द्वारा मतदाताओं के नामों की अंतिम सूची घोषित करने के साथ ही चुनाव चिन्हों का वितरण भी किया जा चुका है. जिसके चलते प्रभाग क्र. 11 की क-सीट हेतु उपलब्ध कराई जानेवाली मतपत्रिका (ईवीएम) पर सूरज चौधरी का नाम और उनका चुनावी चिन्ह भी दिखाई देगा. परंतु सूरज चौधरी ने अपनी दावेदारी पीछे लेने के साथ ही प्रभाग क्र. 11 में अपना चुनाव प्रचार रोक दिया है और अब वे प्रभाग क्र. 12 की ड-सीट से चुनावी मैदान में रहनेवाले अपने पिता व शिंदे गुट वाली शिवसेना के प्रत्याशी भारत चौधरी के लिए चुनाव प्रचार में जुट गए है.

* पिता भारत चौधरी ने भी की खबर की पुष्टि
सूरज चौधरी द्वारा प्रभाग क्र. 11 के चुनावी मैदान से हटने के संदर्भ में लिए गए फैसले को लेकर जानकारी व प्रतिक्रिया हेतु जब उनके पिता व पूर्व पार्षद भारत चौधरी से संपर्क किया गया, तो प्रभाग क्र. 12 स्वामी विवेकानंद-बेलपुरा की ड-सीट से शिंदे गुट वाली शिवसेना की टिकट पर चुनाव लढ रहे पूर्व पार्षद भारत चौधरी ने अपने बेटे सूरज चौधरी द्वारा लिए गए निर्णय की पुष्टि करते हुए कहा कि, उनके बेटे सूरज चौधरी ने प्रभाग क्र. 11 के चुनावी मैदान से हटने का निर्णय लेने के साथ ही उस प्रभाग की चारों सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों को समर्थन देने का निर्णय लिया है. साथ ही पूर्व पार्षद भारत चौधरी ने यह भी बताया कि, चूंकि वे खुद इस समय प्रभाग क्र. 12 की क-सीट से शिंदे सेना प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लढ रहे है. ऐसे में अब उनके बेटे सूरज चौधरी इस प्रभाग में उनका प्रचार करेंगे.
इसके साथ ही अपनी दावेदारी और चुनाव प्रचार को लेकर जानकारी देते हुए पूर्व पार्षद भारत चौधरी ने बताया कि, वे हमेशा ही माता वैष्णोदेवी के दरबार में माथा टेकने के बाद अपने चुनाव प्रचार का शुभारंभ करते है और माता वैष्णोदेवी के आशीर्वाद से उन्हें हमेशा ही चुनाव में सफलता भी मिलती है. इसके चलते उन्होंने इस बार भी माता वैष्णोदेवी के दरबार में माथा टेकने के बाद अपनी दावेदारी पेश कर चुनाव प्रचार शुरु किया है और उन्हें पूरा भरोसा है कि, इस बार भी उन्हें क्षेत्र की जनता का पूरा आशीर्वाद मिलेगा. पूर्व पार्षद भारत चौधरी ने बताया कि, वे इससे पहले भी प्रभाग क्र. 12 से मनपा में पार्षद निर्वाचित हो चुके है और उन्होंने अपने प्रभाग के लिए काफी काम भी किए है. जिसकी बदौलत क्षेत्र की जनता उन्हें एक बार फिर अपना नगरसेवक चुनते हुए मनपा के सदन में निश्चित रुप से भेजेगी.





