सीपी कार्यालय के स्टेनों के घर चोरी

अमरावती/दि.24 – पुलिस आयुक्त कार्यालय में लघु टंकलेखक 45 वर्षीय महिला के घर में किसी ने सेंध लगाकर 18 हजार रुपए का माल चुरा लिया. 22 नवंबर को सुबह 10.30 से 11.45 बजे के दौरान पवन नगर के पुलिस कॉलोनी में यह घटना घटित हुई. इस प्रकरण में राजापेठ पुलिस ने शनिवार की शाम अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया हैं.
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता अरूणा कासे और उसका पति घर पर मौजूद थे और मोबाईल सोफे पर चार्जिंग पर लगाकर रखा था. साथ ही बाजू में पर्स में 10 हजार रुपए नकद रखे हुए थे. अरूणा कासे दवाई लेने के लिए पर्स लेने गई तब उसे सोफे पर रखा पर्स दिखाई नहीं दिया. साथ ही वहां रखा मोबाईल भी नदारत दिखाई दिया. तलाश करने पर घर के कंपाउंड का लोहे का गेट और मुख्य दरवाजा खुला दिखाई दिया. इस कारण किसी ने घर में घुसकर 10 हजार रुपए नकद और मोबाईल समेत कुल 18 हजार रुपए का माल चुराया रहने की शिकायत दर्ज की गई. राजापेठ पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की हैं.





