वाहेद नगर में 35 हजार की चोरी

अमरावती/रतिनिधि दि.२ – स्थानीय नागपुरी गेट पुलिस स्टेशन अंतर्गत आने वाले वाहेद नगर निवासी फहिमोद्दीन जलीलोद्दीन फारुकी (60, वाहेद नगर) के घर का ताला तोडकर अज्ञात चोरों ने 35 हजार 400 रुपए अलमारी से चुरा लिये. यह घटना कल दोपहर के दौरान घटीत हुई. फहिमोद्दीन जलील ने थाने में दर्ज शिकायत में कहा कि वे कल दोपहर घर को ताला लगाकर बाहरगांव गए थे. इसी दौरान अज्ञात चोर ने उनके घर में प्रवेश किया और अलमारी के लॉकर से 35 हजार 400 रुपए चुरा लिये. शिकायत पर पुलिस ने यह मामला दफा 380, 457 के तहत दर्ज किया है.





