रेलवे में चादरों और तकियों की चोरी की तो होगी सजा
नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माने के साथ पांच साल तक की कैद

अमरावती/दि.9 – रेलवे के एसी कोच में यात्रा करने वाले यात्रियों को रेलवे विभाग द्वारा यात्रा के अंत तक चादरें, तकिए और तौलिए जैसी वस्तुएं प्रदान की जाती हैं. कई जगहों पर यह बात सामने आई है कि कई यात्री इन वस्तुओं की चोरी कर रहे हैं. रेलवे से चादरें और तकिए चुराना एक अपराध है. कुछ मामलों में जुर्माने के साथ-साथ पांच साल तक की कैद हो सकती है. इसलिए, यात्रीगणों को ऐसा करने से बचना चाहिए. रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों को बेहतर सुविधाएं दी जाती है. कोच में यात्रा करने वाले प्रत्येक यात्री को चादरें, चादरें और तकिए प्रदान किए जाते हैं ताकि वे आराम से यात्रा कर सकें. हालांकि, कई जगहों पर यह बात सामने आई है कि कुछ यात्री ट्रेन से उतरते समय इन वस्तुओं की चोरी कर रहे हैं. यह रेलवे का नियम है कि यात्री अपने बैग से इन वस्तुओं को निकालने की कोशिश करने के बाद इन सभी वस्तुओं को परिचारक को वापस कर देते हैं. इन वस्तुओं की चोरी करने वालों के खिलाफ कानून में जुर्माने के साथ-साथ कारावास का प्रावधान है.
* ट्रेनों में गंदगी करना दंडनीय
ट्रेनों में गंदगी फैलाना दंडनीय है. प्लेटफॉर्म पर और कोच में कूडा फैलाने पर जुर्माना लगाया जाता है. रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे रेलवे स्टेशनों पर इधर-उधर कूडा न फेंकें.
* ऐसे अपराधों के लिए दंड का प्रावधान
रेलवे अधिनियम, 1982 की धारा 185 और 147 के अनुसार, चोरी, तोडफोड या रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुंचाना अपराध माना जाता है. दोषी यात्री को पांच साल तक की कैद और जुर्माने की सजा हो सकती है. कुछ मामलों में, पांच सौ से पांच हजार रुपए तक का जुर्माना तुरंत लगाया जाता है.
* चीजें लौटाने का नियम
रेलवे का नियम है कि यात्री को दी गई चादरें, तकिए और तौलिए जैसी चीजें यात्रा के अंत में डिब्बे में मौजूद अटेंडेंट को लौटा दी जाएं. इन्हें न लौटाने पर दंडनीय अपराध है.
* कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं
यात्रा के दौरान एसी डिब्बों में मिलने वाली चादरें, तकिए, तौलिए और अन्य सामान की चोरी अपराध माना जाता है. अमरावती या बडनेरा रेलवे पुलिस स्टेशन में इसकी कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है.
* एसी कोच में उपलब्ध सुविधाएं…
आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए, रेलवे प्रशासन द्वारा एसी कोच में यात्रियों को चादरें, दो कंबल, तकिए, तौलिए और अन्य सामान उपलब्ध कराए जाते हैं. यात्रा समाप्त होने के बाद सभी सामान अटेंडेंट को वापस करना अनिवार्य है. एसी कोच में यात्रियों को विभिन्न सुविधाएं प्रदान की जाती हैं.





