स्मशान में जलती चिता से अस्थियों की चोरी

एक दिन पहले दो लोगों का हुआ अंतिम संस्कार हुआ, दूसरे दिन अस्थियाँ गायब

* नागपुर जिले के उमरेड तहसील की घटना, परिसर में खलबली और दहशत का माहौल
नागपुर/दि.5- जिले के उमरेड तालुके के भिवापुर रोड स्थित श्मशानभूमि में एक अनोखी और चिंताजनक घटना सामने आई है. बुधवार को एक ही परिवार ने दो मृत व्यक्तियों का अंतिम संस्कार किया था, लेकिन अगले ही दिन श्मशानभूमि से उनकी अस्थियाँ रहस्यमय ढंग से गायब हो गईं. इस घटना से पूरे परिसर में भय व दहशत वाला वातावरण बन गया है.
मिली जानकारी के अनुसार, 23 वर्षीय साक्षी पाटील और 47 वर्षीय नरेश सेलोटे इन दो लोगों के पार्थिव शरीर का सोमवार को अंतिम संस्कार किया गया था. मंगलवार की सुबह परिजन अस्थियाँ एकत्र करने के लिए श्मशानभूमि पहुँचे, लेकिन जहाँ अस्थियाँ रखी गई थीं, वहाँ अस्थियों का कोई निशान नहीं मिला. प्राथमिक जांच में अस्थियाँ चोरी होने की आशंका व्यक्त की गई है. परिवार का कहना है कि इसके पीछे तांत्रिक क्रिया या काला जादू जैसी किसी वजह की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता. स्थानीय नागरिकों ने भी बताया कि इस तरह की घटनाओं की चर्चा पहले भी क्षेत्र में हुई थी, जिससे पुलिस ने अब जांच अंधश्रद्धा और जादूटोना की बातों को ध्यान में रखते हुए भी शुरु की है.
इस घटना की जानकारी मिलते ही उमरेड पुलिस थाने की टीम ने मौके पर पहुँचकर पंचनामा किया और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अंधश्रद्धा व जादूटोना प्रतिबंध कानून के अंतर्गत मामला दर्ज किया है. पुलिस ने स्मशानभूमि परिसर के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही आसपास के लोगों से भी पूछताछ करनी शुरु की है. साथ ही पुलिस ने नागरिकों से सजग रहने की अपील की है.

Back to top button