जलगांव के सराफा व्यापारी के करोडों रूपए के आभूषण चोरी का प्रकरण

बडनेरा जीआरपी पुलिस फुटेज मिलने के बावजूद आरोपियों का सुराग लगाने में विफल

* घटना को अंजाम देने के बाद कार में सवार होकर भागते दिखाई दिए बदमाश
* घटना को 12 दिन बीतने के बावजूद पुलिस की जांच धीमी
अमरावती/ दि. 25- बारह दिन पूर्व 12 अक्तूबर की शाम 6 बजे बडनेरा रेलवे स्टेशन के प्लैटफॉर्म नं.1 पर खडी हावडा- मुंबई मेल एक्सप्रेस के जनरल कोच से जलगांव खानदेश के एक सराफा व्यापारी के करोडों रूपए के आभूषण चोरी होेने के प्रकरण में बडनेरा जीआरपी पुलिस को आरोपियों के सीसीटीवी फुटेज मिलने के बावजूद उनका सुराग नहीं मिल पाया है. जीआरपी पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए जा रहे हैं. साथ ही व्यवसायियों में तीव्र असंतोष व्याप्त है.
उल्लेखनीय है कि जलगांव शहर के जोशी पेठ में संभव ज्वेलर्स नामक प्रतिष्ठान है. इस प्रतिष्ठान के संचालक किशोर वर्मा, रविवार 12 अक्तूबर को सुबह ट्रेन से बडनेरा आने के बाद अपना माल लेकर अमरावती सराफा बाजार पहुंचे थे. उन्होंने अमरावती शहर के सराफा बाजार में व्यापारियों को पूरा दिन माल दिखाया. पश्चात उसी दिन शाम को बडनेरा से हावडा-मुंबई मेल एक्सप्रेस से वापस जलगांव जाने के लिए अमरावती से बडनेरा रेलवे स्टेशन पहुंचे. उनके पास कॉलेज बैग थी. शाम 6 बजे हावडा- मुंबई मेल प्लैटफार्म नं. 1 पर आते ही किशोर वर्मा जनरल कोच में चढ गये और उन्होंने आभूषण से भरी अपनी कॉलेज बैग सीट पर रख दी. पश्चात कोच के वॉश बेसिन के पास जाकर खडे हो गये. बैग से नजर हटते ही शातीर चोरों ने किशोर वर्मा की आभूूषण से भरी बैग उडा ली और वहां से पलायन कर गये. किशोर वर्मा को अपनी बैग न दिखाई देते ही वे तत्काल ट्रेन से उतरकर जीआरपी पुलिस स्टेशन पहुंचेे. उन्होंने शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठों को जानकारी दी. रेलवे के आला अफसर भी वहां पहुंचे. रेलवे स्टेशन समेत आसपास के मार्गो के सीसी टीवी फुटेज खंगाले गये. फुटेज में 4 से 5 आरोपी आभूषण से भरी बैग चुराकर भागते हुए दिखाई दे रहे है और वे कार में सवार होकर जाते दिखाई दिए.
अमरावती से ही बदमाश कर रहे थे व्यापारी का पीछा
सूत्रों के मुताबिक किशोर वर्मा पर बदमाशों ने अमरावती सराफा बाजार से ही नजर रखी थी और वे बडनेरा तक उसका पीछा करते हुए पहुंचे थे. ट्रेन प्लैटफार्म पर आने के बाद किशोर वर्मा की नजर हटते ही उन्होंने घटना को अंजाम दिया. बैग में कुल 2341 ग्राम सोने के आभूषण थे. जिसकी कीमत 3 करोड रूपए से अधिक की है.
बडनेरा रेलवे पुलिस विफल
जलगांव के संभव ज्वेलर्स के संचालक किशोर वर्मा (45) की 2341 ग्राम से भरी सोने के आभूषण की बैग हावडा- मुंबई एक्सप्रेस से चोरी होने के बाद उनके द्बारा बडनेरा जीआरपी थाने में शिकायत दर्ज की गई. पश्चात पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी हासिल कर लिए. फुटेज में आरोपी ट्रेन के कोच से बैग लेकर स्टेशन के बाहर भागते हुए और कार में सवार होकर पलायन करते नजर आ रहे हैं. आरोपियों के चेहरे स्पष्ट रूप से दिखाई देने के बावजूद बडनेरा जीआरपी पुलिस इन आरोपियों तक पहुंचने में अब तक विफल रही है. रेलवे पुलिस की जांच में तेजी दिखाई नहीं दे रही है. इस कारण सराफा व्यवसायियों में तीव्र असंतोष व्याप्त है.
आरोपी गोल्डन गैंग के रहने की संभावना
सूत्रों के मुताबिक इस सनसनीखेज प्रकरण में नागपुर रेलवे पुलिस का दल भी जांच में जुटा हुआ है. रेल्वे पुलिस को आरोपी गोल्डन गैंग के रहने का पता चला है. इस गिरोह ने मराठवाडा और आंध्रप्रदेश में भी चोरी और लूट की वारदातों को अंजाम दिया है. संबंधित राज्यों की जांच एजेंसी भी इस गैंग को पकडने में जुटी हुई है. यह गिरोह काफी चालाक बताया जाता है. पुलिस ने इन आरोपियों के ठिकानों का पता लगा लिया है लेकिन अब तक कोई भी सदस्य अपने गांव नहींं पहुंचा है. अब देखना है रेलवे पुलिस आरोपियों का कब पता लगाती है. उसी पर व्यापारियों का ध्यान केन्द्रित है.

Back to top button