राजापेठ बस डिपो परिसर में बढ रही चोरिया

यात्रियों के पर्स, आभूषण चोरी की घटनाए बढी

* पुलिस गश्त बढाने की मांग
अमरावती/दि.24 -राजापेठ बस डिपो परिसर में पिछले कुछ दिनों से यात्रियों के पर्स चोरी होने और महिलाओं के आभूषण चोरी की घटनाओं में बढोत्तरी हुई हैं. पुलिस द्बारा इस पर तत्काल उपाययोजना करने की मांग की जा रही हैं.
राजापेठ डिपो से यात्रियों के जेब कटने, आभूषण चोरी होने की शिकायते बढने लगी हैं. पर्स चोरी होने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पडता है. अनेक यात्री पुलिस में शिकायत दर्ज न कराते हुए सफर के लिए रवाना हो जाते हैं. इसी का लाभ लेते हुए जेबकतरों ने आतंक मचा रखा है. बदमाशों का इसी तरह शिकार हुए अमरावती के दिलीप कुलकर्णी ने बताया कि हाल ही में वे राजापेठ बस डिपो से यवतमाल की तरफ जाने के लिए पहुंचे थे. यवतमाल की तरफ जानेवाली बस में बैठते समय अज्ञात चोर ने उनकी जेब से 10 हजार 700 रुपए निकाल लिए. संदिग्ध लगनेवाला युवक वहां से भाग जाने के कारण उस पर संदेह बढ गया ऐसा उन्होंने कहा. जेब कतरों का बंदोबस्त करने की मांग उन्होंने की है. पुलिस द्बारा भी डिपो परिसर में गश्त बढाने और उपाययोजना करने की मांग की गई हैं.

Back to top button