…तो हम पुलिस की फिक्र किए बिना घर में घुसकर मारेंगे

विधायक रवि राणा ने सीधे व सपाट शब्दों में दी चेतावनी

* पत्नी नवनीत राणा को बार-बार धमकी मिलने से बिफरे
अमरावती/दि.9- भाजपा नेत्री व पूर्व सांसद नवनीत राणा को बार-बार मिलनेवाली धमकियों व उनके लिए सोशल मीडिया पर की जानेवाली गालिगलौज को लेकर पूर्व सांसद नवनीत राणा के पति व बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक रवि राणा ने बेहद संतप्त प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, अब यदि राज्य में नवनीत राणा सहित किसी भी महिला के साथ इस तरह की गालिगलौज करते हुए धमकी दी गई, तो पुलिस एवं कानून व्यवस्था को एकतरफ रखकर युवा स्वाभिमान पार्टी के कार्यकर्ता ऐसे लोगों को उनके घर में घुसकर मारेंगे.
पूर्व सांसद नवनीत राणा को दो दिन पूर्व सोशल मीडिया पर गालिगलौज करते हुए जान से मार देने की धमकी देनेवाले मुख्य आरोपी सहित उसके 4 सहयोगियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने पर विधायक रवि राणा ने पुलिस की प्रशंसा भी की. साथ ही कहा कि, अब भविष्य में ऐसे किसी मामले को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जिस देश में महिलाओं को माता का स्थान दिया जाता है, उसी देश में तीन दिन पहले ईसाभाई नामक व्यक्ति ने अश्लील गालिगलौज करते हुए पूर्व सांसद नवनीत राणा को सर तन से जुदा करने की धमकी दी है. साथ ही उस व्यक्ति को फरार होने व छिपने में 6 से 7 लोगों ने मदद भी की. जिसके चलते यह अपने-आप में बेहद सुनियोजित व गंभीर मामला है. अत: पुलिस सहित संबंधित समाज ने ऐसे लोगों पर अंकुश लगाना चाहिए अन्यथा पुलिस व कानून-व्यवस्था एकतरफ रह जाएंगे और भविष्य में यदि ऐसे मामले दुबारा घटित हुए, तो हम ऐसे लोगों को उनके घर में घुसकर मारने में भी कोई आगा-पीछा नहीं देखेंगे.

* नवनीत राणा को धमकियां मिलने से भाजपा भी चिंतित
यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, भाजपा नेत्री व पूर्व सांसद नवनीत राणा को इससे पहले भी अलग-अलग मौकों पर जान से मार देने की धमकियां मिल चुकी है. कुछ समय पहले ऑपरेशन सिंदूर जारी रहते समय सिंदूर का उल्लेख करते हुए पूर्व सांसद राणा को सीधे पाकिस्तान से अलग-अलग नंबरो के जरिए कॉल करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई थी. जिसे लेकर उन्होंने मुंबई के खार पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. इसके अलावा अक्तूबर 2024 में हैदराबाद से अमीर नामक एक व्यक्ति ने पूर्व सांसद राणा को स्पीड पोस्ट के जरिए धमकीभरा खत भेजकर उनसे 10 करोड रुपए मांगे थे अन्यथा उनके घर के सामने गाय कांटने व उनके साथ सामूहिक अत्याचार करने की धमकी भी दी थी. ऐसे में पूर्व सांसद नवनीत राणा को बार-बार धमकियां मिलना भाजपा के लिए चिंता का विषय बन गया है. साथ ही केंद्र व राज्य में भाजपा की सरकार रहने के बावजूद भी भाजपा के पदाधिकारियों को अपनी महिला नेत्री के सम्मान हेतु आंदोलन करने की चेतावनी देनी पड रही है. इसे लेकर भी इस समय अच्छी-खासी चर्चाएं चल रही है.

Back to top button