राज्य में फ्लैट विक्री करनेवाले 31 हजार एजेंट

अमरावती परिसर के 237 पंजीकृत एजेंटों का भी समावेश

* महारेरा ने जारी की पंजीकृत एजेंटों की संख्या
मुंबई/दि.19 – महाराष्ट्र में घरों एवं फ्लैटस् की विक्री करनेवाले पंजीकृत एजेंट की संख्या 31 हजार के आसपास है. जिनमें मुंबई महानगर का समावेश रहनेवाले कोंकण विभाग में सर्वाधिक 21 हजार 50 एजेंटस् है. वहीं पुणे परिसर में 8205, नागपुर परिसर में 1504, उत्तर महाराष्ट्र में 490, संभाजी नगर परिसर में 343 तथा अमरावती परिसर में 237 एजेंट महारेरा के पास पंजीकृत है. खास बात यह भी है कि, महारेरा के पास महाराष्ट्र सहित नई दिल्ली, गुडगांव, प्रयागराज, हैदराबाद, बंगलुरु, कांचीपुरम, नैनिताल, गोवा, अहमदाबाद, पटना, जम्मू व इंदौर सहित देश के सवा सौ से डेढ सौ शहरों में पंजीकृत एजेंटो की सूची उपलब्ध है.
ज्ञात रहे कि, महारेरा के पास पंजीकृत होनेवाले गृह निर्माण प्रकल्पो ने हाल ही में 50 हजार की संख्या को पार किया है. साथ ही साथ रियल इस्टेट क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका विभानेवाले एजेंटों की संख्या भी अब 50 हजार के आसपास पहुंच गई है और इस समय महारेरा के पास कुल 50 हजार 673 एजेंट पंजीकृत हो चुके है. जिसमें से 31 हजार 980 एजेंट सक्रिय है. वहीं 18 हजार 693 एजेंट का पंजीयन विविध कारणों के चलते महारेरा ने रद्द कर दिया है.
उल्लेखनीय है कि, रियल इस्टेट क्षेत्र में एजेंट ही खरीददार तथा भूविकासक व बिल्डर्स के बीच सबसे महत्वपूर्ण कडी होता है और ज्यादा तर खरीददार पहली बार एजेंट के ही संपर्क में आते है और एजेंटो के जरिए ही खरीददार को किसी भी प्रकल्प की प्राथमिक जानकारी मिलती है. ऐसे में सभी एजेंटस् को रेरा कानून के महत्वपूर्ण प्रावधान पता होने ही चाहिए. इस बात को ध्यान में रखते हुए महारेरा ने ग्राहक हित के मद्देनजर एजेंटों के लिए प्रशिक्षण व प्रमाणपत्र को अनिवार्य किया है. जिसके आधार पर ही एजेंटस् का पंजीयन किया जाता है.

Back to top button