युति को लेकर कोई दिक्कत नहीं, सीटों का बंटवारा होगा जल्द
सीएम फडणवीस ने दिया सकारात्मक संकेत

अमरावती /दि.27 – आज एक दिवसीय दौरे पर अमरावती पहुंचे राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने स्थानीय मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान पूछे गए सवालो का जवाब देते हुए कहा कि, मनपा चुनाव को लेकर भाजपा की अपने सहयोगी घटक दलों के साथ युति को लेकर बेहद सकारात्मक चर्चा चल रही है और युति के तहत सीटों के बंटवारे को लेकर जल्द ही फैसला हो जाएगा.
अपने व्यस्ततम दौरे के बीच सीएम फडणवीस ने कार्यक्रम से निकलकर दूसरे कार्यक्रम के लिए रवाना होते समय मीडिया कर्मियों के साथ बेहद संक्षिप्त बातचीत की और मीडिया कर्मियों द्वारा मनपा चुनाव के लिए युति का मुद्दा छेडे जाते ही सीएम फडणवीस ने कहा कि, राज्य के सभी मनपा क्षेत्रों में पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष रवींद्र चव्हाण, मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, विधायक आशीष शेलार व अमीत साटम सहित संबंधित मनपा क्षेत्र प्रमुख पदाधिकारियों द्वारा महायुति के घटक दलों के साथ बेहद सकारात्मक चर्चा की जा रही है. जिसके सार्थक नतीजे आज-कल में ही सामने आ जाएंगे तथा सीट बंटवारे को लेकर स्थिति स्पष्ट होने के साथ ही मनपा चुनाव के लिए युति के प्रत्याशियों के नामों की घोषणा भी हो जाएगी.





