नांदगांव- पांढुर्णा हाईवे पर गढ्ढे ही गढ्ढे

530 करोड की लागत से बना था हाईवे

* रूपेश वालके ने केन्द्रीय मंत्री को दिया निवेदन
मोर्शी / दि. 29 – जिले के नांदगांव पेठ- मोर्शी- वरूड- पांढुर्णा नये 96 किमी के सीमेंट रोड पर 5 वर्ष में कई जगह गढ्ढे और दरारे हो जाने की शिकायत राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस के तहसील अध्यक्ष रूपेश वालके ने केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी को निवेदन देकर की है. वालके ने कहा कि दो राज्यों को जोडनेवाली सडक पर 530 करोड की लागत बताई गई थी. 5 साल पहले सडक बनी थी. अब सडक पर काफी प्रमाण में गढ्ढे हो गये हैं.
हाइवें प्राधिकरण सो रहा
राकांपा युवा नेता वालके ने आरोप किया कि राष्ट्रीय महामार्ग प्राधिकरण ने सडक निर्माण के समय आंखें मूंद रखी थी. जिसके कारण हाइवे रहने पर भी काफी घटिया श्रेणी का काम किया गया. अनेक पुल के काम अधूरे रहने का आरोप रूपेश वालके ने लगाया. उन्होंने दावा किया कि कई जगह हाईवे खिसक गया है. जिससे वाहन चालक को जल्दी दिखाई नहीं देता. दुपहिया और फोर व्हीलर्स के सवाल उछल पडते हैं. जिसके कारण कई लोग गिर पडे हैं. वालके ने यह भी आरोप लगाया कि हाईवे प्राधिकरण और संबंधित ठेकेदार को कई बार निवेदन दिया है. सडक की मरम्मत नहीं की जा रही है. इसलिए अब सीधे केन्द्रीय मंत्री गडकरी को इस विषय में दखल देने का अनुरोध वालके ने किया. उन्होंने संबंधित ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग भी उठाई.
दो चरणों में हुआ काम
राकांपा तहसील अध्यक्ष वालके ने दावा किया कि 5 वर्ष पूर्व पहले चरण में 240 करोड रूपए का खर्च कर 43 किमी लंबा नांदगांव – मोर्शी रोड बनाया गया. फिर वरूड से पांढुर्णा 53 किमी की सडक 290 करोड का खर्च बनाई गई सडक टें बोल गई है. यहां से गुजरनेवालों के लिए परेशानी का सबब बनी है. लोगों की जान आफत में पड रही है. इस ओर पहले ध्यान दिया जाना जरूरी है.

 

Back to top button