उपवनसंरक्षक बहाले को दुबारा चिखलदरा भेजे जाने की उठ रही मांग

चिखलदरावासियों ने जनप्रतिनिधियों के समक्ष उठाया मुद्दा

* बहाले के कार्यकाल दौरान चिखलदरा में बढी थी पर्यटकों की संख्या
चिखलदरा/दि.29- विदर्भ का नंदनवन कहे जाते चिखलदरा में पर्यटन सुविधाओं का विकास करने के साथ ही भीमकुंड पॉइंट पर साहसिक उपक्रम उपलब्ध कराने का कार्य गाविलगढ वन्यजीव विभाग के तत्कालिन उपवनसंरक्षक यशवंत बहाले को जाता है. जिन्होंने चिखलदरा होटल ओनर्स एसो. के सहयोग से चिखलदरा में पर्यटन सुविधाओं का जमकर विकास किया था. ऐसे में उपवनसंरक्षक बहाले को एक बार फिर गुगामल वन्यजीव विभाग में ही नियुक्ति दिए जाने की मांग क्षेत्रवासियों द्वारा की जा रही है और इसे लेकर जिले के सांसद बलवंत वानखडे, पूर्व सांसद नवनीत राणा, मेलघाट क्षेत्र के विधायक केवलराम काले व बडनेरा क्षेत्र के विधायक रवि राणा के नाम पत्र भी लिखे गए है.
बता दें कि, अपने परिवार सहित घुमने-फिरने के लिए चिखलदरा आनेवाले पर्यटकों हेतु यहां पर मनोरंजन के कोई भी साधन नहीं रहने के चलते चिखलदरा आनेवाले पर्यटकों की संख्या बेहद कम थी. साथ ही जो पर्यटक यहां पर आते भी थे, वे भी सुबह आकर शाम को वापिस लौट जाया करते थे. जिसका सीधा असर यहां के होटल व्यवसाय पर पडा करता था. इस बात को ध्यान में रखते हुए होटल ओनर्स एसोसिएशन ने तत्कालिन उपवनसंरक्षक यशवंत बहाले के सामने भीमकुंड पॉइंट पर एडवेंचर एक्टीवीटी यानि साहसिक उपक्रमों को शुरु करने की संकल्पना रखी थी. जिसके बाद उपवनसंरक्षक बहाले ने सरकार से 1 करोड 34 लाख रुपए की निधि को मंजूर करवाते हुए भीमकुंड पॉइंट पर रैम्प साइकलिंग, झीपलाइन व झुले के प्रकल्प को साकार किया था. इसके परिणामस्वरुप पिछले सभी रिकॉर्ड को तोडते हुए बडी संख्या में पर्यटक चिखलदरा पहुंचे और सभी ने भीमकुंड पॉइंट पर साहसिक उपक्रमों को लेकर रुचि भी दिखाई. भीमकुंड पॉइंट पर उपर से गिरनेवाले झरने तथा तीन हजार फीट की गहरी खाई के बीच रैम्प साइकलिंग व झीपलाइन में हिस्सा लेना एक अलग ही तरह का रोमांच पैदा करता है. इसके साथ ही चिखलदरा के निकट आमझरी पार्क में भी ऐसे कई साहसी उपक्रम छोटे बच्चों के लिए साकार किए गए है. जिसके चलते अब दुरदराज के क्षेत्रों से पर्यटकों की चिखलदरा में आमद होने लगी है. किंतु इसी बीच गुगामल वन्यजीव विभाग के उपवनसंरक्षक यशवंत बहाले का अन्यत्र तबादला हो गया. जिसके चलते भीमकुंड पॉइंट पर साकार एडवेंचर एक्टीवीटीज की ओर कुछ हद तक अनदेखी हो रही है. इसके चलते होटल ओनर्स एसो. के पदाधिकारियों सहित चिखलदरा शहरवासियों द्वारा उपवनसंरक्षक यशवंत बहाले को एक बार फिर चिखलदरा वापिस भेजे जाने की मांग उठाई जा रही है.
इसके साथ ही होटल ओनर्स एसोसिएशन ने चिखलदरा में बन रहे स्कायवॉक के काम को जल्द से जल्द पूरा किए जाने की मांग उठाने के साथ ही यहां के पौराणिक किले में घुमने-फिरने हेतु रास्ता बनाने एवं कलाल कुंड का रास्ता बनाने के अलावा बफर एरिया में नाइट सफारी एवं मचान शुरु करने की मांग भी उठई गई है. इसके अलावा महाराष्ट्र के सभी शहरों से चिखलदरा के लिए एसटी बस सेवा शुरु करने की मांग भी उठाई गई है. इन सभी मुद्दों को लेकर होटल ओनर्स एसोसिएशन द्वारा बहुत जल्द राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सहित पर्यटन मंत्री से मुलाकात करने की बात भी कही गई है.

Back to top button