सभी राजनीतिक दलों में इच्छुकों की तौबा भीड
पार्टी कार्यालयों में पहुंचे अनेकों के आवेदन व बायोडेटा

* नेताओं द्वारा सक्षम दावेदारों के नाम खंगाले जा रहे
* टिकट पक्की करने इच्छुक भी जुटे लॉबिंग व फिल्डींग में
अमरावती/दि.17 – अमरावती महानगर पालिका का चुनावी बिगुल बज चुका है और 15 जनवरी को अमरावती मनपा के चुनाव हेतु मतदान होने के साथ ही 16 जनवरी को मतगणना करते हुए चुनाव परिणामों की घोषणा कर दी जाएगी. जिसके चलते जहां एक ओर मनपा चुनाव हेतु सभी राजनीतिक दलों द्वारा जबरदस्त तरीके से अपनी-अपनी चुनावी तैयारियों को मुक्कमल किया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर चुनाव लडने के इच्छुक दावेदार भी खुद को टिकट मिलने हेतु जबरदस्त तरीके से अपने-अपने नेताओं के समक्ष अपने लिए लॉबिंग व फिल्डींग करवा रहे है. साथ ही इस समय सभी राजनीतिक दलों के कार्यालयों में इच्छुक दावेदारों के साक्षात्कार की प्रक्रिया भी चल रही है. इसके चलते सभी राजनीतिक दलों के कार्यालयों में इच्छुकों की भीडभाड के चलते अच्छी-खासी चहल-पहल वाला आलम है. अधिकांश राजनीतिक दलों के कार्यालयों में इच्छुक दावेदारों के आवेदन व बायोडेटा भी पहुंच चुके है और अब राजनीतिक दलों द्वारा अपने दावेदारों के नामों की घोषणा करने की ओर सभी का ध्यान लगा हुआ है. वहीं जैसे-जैसे एक-एक दिन का समय बीत रहा है, वैसे-वैसे चुनावी सरगर्मियां और भी अधिक तेज होती जा रही है.
बता दें कि, मनपा के आगामी चुनाव में भाजपा, शिंदे गुट वाली शिवसेना एवं युवा स्वाभिमान पार्टी के बीच चुनावी गठबंधन रहने की पूरी संभावना है. वहीं राज्य स्तर पर महायुति में शामिल रहने के बावजूद अजीत पवार गुट वाली राकांपा द्वारा ‘एकला चलो’ वाली भूमिका अपनाई गई है. जबकि दूसरी ओर महाविकास आघाडी में शामिल घटक दलों ने भी अब तक अपने पत्ते नहीं खोले है और कांग्रेस सहित शरद पवार गुट वाली राकांपा व शिवसेना उबाठा द्वारा ‘वेट एंड वॉच’ वाली भूमिका अपनाते हुए अपने-अपने स्तर पर अपने प्रत्याशियों के नाम तय करने और जरुरत पडने पर अपने अकेले के दम पर चुनाव लडने की तैयारी की जा रही है. इसके अलावा प्रहार, रिपाइं, बसपा व एमआईएम भी मनपा के चुनावी अखाडे में उतरने और अपना दमखम दिखाने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
अमरावती मनपा के 87 सदस्यीय सभागार हेतु होने जा रहे इस चुनाव के लिए फिलहाल केंद्र सहित राज्य की सत्ता में रहनेवाली भाजपा के पास इच्छुकों की जबरदस्त भीडभाड है और एक-एक सीट के लिए भाजपा के पास 8 से 10 दावेदार है. मुस्लिम बहुल क्षेत्रों के अलावा अन्य सभी प्रभागों से भाजपा में टिकट मांगनेवालों की अच्छी-खासी भीड है. वहीं कांग्रेस तथा शिवसेना व राकांपा के दोनों धडों में भी दावेदारों की संख्या को उल्लेखनीय कहा जा सकता है. जबकि रिपाइं, वंचित बहुजन आघाडी व एमआईएम जैसी पार्टियां अपने-अपने वोट बैंक एवं प्रभाव क्षेत्र को ध्यान में रखते हुए चुनाव लडने की तैयारी कर रही है. इसके अलावा आजाद समाज पार्टी, युनाईटेड रिपब्लिकन फोरम और प्रहार जनशक्ति पार्टी सहित निर्दलियों के तौर पर चुनाव लडने की तैयारी कर रहे इच्छुकों द्वारा ऐन समय पर कोई बडा उलटफेर करने की तैयारी की जा रही है.





