राज्य में 30 अक्तूबर तक बेमौसम बारिश की संभावना
अरब समुद्र में कम दाब के पट्टे के कारण बारिश

मुुंबई / दि. 27 – अरब समुद्र में कम दाब का पट्टा निर्माण होने मुंबई समेत कोकण में आगामी 30 अक्तूबर तक बेमौसम बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने दर्शाई. आगामी 5 दिन महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में बिजली की कडकडाहट के साथ बारिश और 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. साथ ही मध्य महाराष्ट्र में कुछ स्थानों पर मूसलाधार बारिश होने की संभावना है.
दक्षिण महाराष्ट्र, गोवा और कोकण के समुद्री किनारों समेत विविध स्थानों पर मूसलाधार बारिश का अनुमान है. इस दौरान तेज हवाएं रहने से मछवारों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है. मराठवाडा में 25 अक्तूबर तक कुछ स्थानों पर गरज के साथ बारिश होगी. लक्षदीप, कर्नाटक और केरल में भी 27 अक्तूबर तक बदरीले मौसम और तेज हवाओं के साथ बारिश की परिस्थिति रहनेवाली है. बंगाल के उपसागर और अरबी समुद्र में सक्रीय मौसम प्रणाली के कारण राज्य में फिर से बारिश के लिए पूरक वातावरण तैयार हुआ है. बंगाल के उपसागर के कम दाब क्षेत्र का सोमवार तक चक्रवात में रूपांतर होने की संभावना है.
4 राज्यों को चेतावनी
मोंथा चक्रवात की संभावना को ध्यान में रखते हुए आंध्रप्रदेश, पुरूचेरी, तमिलनाडू और ओडीसा को सतर्कता की चेतावनी दी गई है. देश के मौसम विभाग ने कहा है कि आग्नेय बंगाल के उपसागर का कम दाब का पट्टा 28 अक्तूबर की शाम को काकीनाडा के पास के मछलीपट्टनम और कालिंग पट्टनम के दौरान आंध्रप्रदेश की किनार पट्टी को पार करने की संभावना है.





