ना हनी है, और ना ट्रैप है

सीएम फडणवीस ने हनी ट्रैप के आरोपों को किया खारिज

* पावस सत्र के अंतिम दिन जमकर बरसे विपक्ष पर
मुंबई ./दि.18- राज्य विधान मंडल के मानसून सत्र के आज अंतिम दिन जहां एक ओर शरद पवार गुट वाली राकांपा के विधायक जितेंद्र आव्हाड व भाजपा विधायक गोपीचंद पडलकर के समर्थकों के बीच गत रोज विधान भवन की लॉबी में हुई मारपीट को लेकर जबरदस्त हंगामा मचा. वहीं पावस सत्र के अंतिम दिन सीएम देवेंद्र फडणवीस ने विगत दो-तीन दिनों से लगातार चर्चा में चल रहे हनी ट्रैप के मामले का उल्लेख करते हुए कहा कि, न तो कोई हनी है और न ही कोई ट्रैप हुआ है. ऐसे में कांग्रेस विधायक नाना पटोले द्वारा छोडा गया हनी ट्रैप का मुद्दा ‘फुसका पटाखा’ साबित हुआ है. इसके साथ ही सीएम फडणवीस ने नाना पटोले को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि, सभागृह का समय बर्बाद करना या सभागृह छोडकर जाना किसी मुद्दे का हल नहीं है, बल्कि विपक्ष ने जबरदस्त सबूत लाकर सत्ताधारी दल की बोलती बंद कर देनी चाहिए. क्योंकि बिना वजह सांप-सांप चिल्लाकर लकीर पीटने का कोई अर्थ नहीं है.
इसके साथ ही सीएम फडणवीस ने कहा कि, नाना पटोले ने हनी ट्रैप को लेकर बेसिर-पैर का आरोप लगाते हुए राज्य के मौजूदा व भूतपूर्व मंत्रियों के बारे में अविश्वास का माहौल पैदा कर दिया है और उन्होंने खुद उनके ही साथ रहनेवाले व पूर्व मंत्री रह चुके विधायकों को संदेह के दायरे में खडा कर दिया. साथ ही जिस व्यक्ति का उल्लेख होटल मालिक के तौर पर किया गया वह व्यक्ति खुद अपने क्षेत्र का कांग्रेस अध्यक्ष है और उसने कांग्रेस के पंजा चिन्ह पर चुनाव भी लडा था. इसके साथ ही सीएम फडणवीस ने इस बात को लेकर भी खेद व संताप जताया कि, विपक्षी सदस्यों ने भावातिरेक का शिकार होते हुए विधानसभा अध्यक्ष के लिए एजेंट व हस्तक जैसे शब्दों का प्रयोग किया. जिसके लिए विपक्षी नेताओं ने सदन के समक्ष खेद व्यक्त करना चाहिए.
इस समय अंतिम सप्ताह प्रस्ताव पर जवाब देते हुए सीएम फडणवीस ने कहा कि, संसदीय परंपराओं के पालन, संसदीय भाषा के प्रयोग तथा सातत्यपूर्ण संवाद इस त्रिसूत्री की लोकतांत्रिक परंपराओ को जीवित रखने एवं सदन से राज्य को अच्छा संदेश देने के लिए सक्त जरुरत है. इसके साथ ही सीएम फडणवीस ने अधिवेशन काल के दौरान घटित कुछ घटनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि, अधिवेशन के बाद हम यहां से जनता के बीच क्या संदेश लेकर जानेवाले है, इस पर हम सभी ने खुद ही विचार करना चाहिए.

Back to top button