भाजपा के रहते लाडली बहन योजना को कोई खतरा नहीं
परतवाडा की प्रचार सभा में पालकमंत्री बावनकुले का कथन

* विकास कामों के लिए भाजपा प्रत्याशियों को जीताने का किया आवाहन
परतवाड़ा/दि.27 – जब तक भारतीय जनता पार्टी राज्य की सत्ता में है, तब तक लाडली बहन योजना को कोई धक्का नहीं लगनेवाला, बल्कि योजना हेतु पात्र रहनेवाली लाडली बहनों को प्रति माह इस योजना का लाभ बराबर मिलता रहेगा, इस बात का सभी लाडली बहनों ने पूरी तरह से भरोसा रखना चाहिए, इस आशय का आश्वासन देते हुए राज्य के राजस्व मंत्री व जिला पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने निकाय चुनाव के मद्देनजर परतवाडा में आयोजित प्रचार सभा के दौरान अचलपुर नगर परिषद क्षेत्र के मतदाताओं से समग्र व समुचित विकास हेतु भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में ही मतदान करने और अचलपुर नगर परिषद में भाजपा की सत्ता स्थापित करने का आवाहन किया.
अचलपुर नगर परिषद के चुनाव में खडे भाजपा प्रत्याशियों के प्रचार हेतु पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले की आज परतवाड़ा शहर के नेहरु मैदान पर प्रचार सभा की गई थी. जिसे संबोधित करते हुए पालकमंत्री बावनकुले ने भाजपा की ओर से नगराध्यक्ष पद की प्रत्याशी रहनेवाली रुपाली माथने सहित नगर परिषद सदस्यों हेतु दावेदार रहनेवाले भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में जमकर प्रचार किया और पीएम नरेंद्र मोदी व सीएम देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में भाजपा सरकारों द्वारा किए जा रहे बेहतरीन कामों की जानकारी जुडवां शहर के मतदाताओं के सामने रखते हुए कहा कि, केंद्र एवं राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं का भरपूर लाभ अचलपुर नगर परिषद क्षेत्र तक पहुंचाने हेतु बेहद जरुरी है कि, अचलपुर में भी भाजपा की ही सत्ता हो. इसके लिए जुडवां शहर के मतदाताओं ने नगराध्यक्ष प्रत्याशी रुपाली माथने सहित सदस्य पदों हेतु भाजपा प्रत्याशियों को भारी बहुमत से विजयी बनाना चाहिए.
इस प्रचार सभा में मंच पर सांसद अनिल बोंडे, पूर्व पालकमंत्री पोटे साहेब, पूर्व सांसद नवनीत राणा, पूर्व विधायक मेलघाट प्रभुदास भिलावेकर, विधायक केवलराम काले, विधायक प्रवीण तायडे सहित अनेक मान्यवर उपस्थित थे. कार्यक्रम के शुरुआत में विधायक प्रवीण तायडे ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि इस बार अचलपुर में एकतरफा चुनाव होने जा रहे है और हमारा कोई प्रतिस्पर्धी नहीं. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, अचलपुर नगर परिषद में भाजपा की सत्ता आते ही सभी के पीआरकार्ड पट्टे वितरण होंगे और अवैध अतिक्रमणों को हटाया जाएगा.
वहीं इस समय पूर्व सांसद नवनीत राणा ने कहा कि, पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले हर महिने में तीन से चार बार हमारे अंचल का दौरा करते है उन्हें वन टु वन कार्यकर्ताओं से गांव की समस्याओं से लेकर किसान की अडचने सभी पता है, ऐसा तत्पर पालकमंत्री हमने आज तक नहीं देखा. साथ ही उन्होंने भाजपा की ओर से नगराध्यक्ष प्रत्याशी रहनेवाली रुपाली माथने सहित पालिका सदस्य पद हेतु मैदान में रहनेवाले सभी भाजपा प्रत्याशियों को भी चुनकर लाने का आवाहन किया, ताकि जुडवां शहर का शानदार विकास हो सके.
इस समय कार्यक्रम के दौरान चांदुर बाजर से वास्ता रखनेवाले प्रहार पार्टी के कई पदाधिकारियों ने भारतीय जनता पार्टी में प्रवेश लिया. कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन विधायक प्रवीण तायडे ने किया.





