जिला अस्पताल में सर्पदंश की भरपूर वैक्सीन

707 लोगों का बराबर उपचार

* बारिश के दिनों में बढ जाती है घटनाएं
* किसानों से सावधानी रखने की अपील
अमरावती/ दि. 15 – बारिश का सीजन शुरू हो गया है. ऐसे में बारिश के पानी के साथ सरपट जीव जंतु बहकर खेतों और बस्तियों में आ जाते हैं. जिससे सभी को सतर्कता बरतनी चाहिए. आंकडों पर ध्यान दें तो गत 6 महीने में जिले में 700 से अधिक लोगों को सर्पदंश हुआ. सभी का जिला अस्पताल में उपचार किया गया. केवल 5 लोग ऐसे रहे जिन्हें बचाया न जा सका. अन्य 702 लोगों का बराबर उपचार हुआ और वे सकुशल घर लौटे.
* क्या कहते हैं सीएस
जिला शल्य चिकित्सक डॉ. दिलीप सौंदले ने बताया कि जिले के सभी उपजिला अस्पताल, ग्रामीण अस्पताल, जिला सामान्य अस्पताल इर्विन में एनटी वेनम आयपी टीका उपलब्ध है. जिससे सर्पदंश के मरीजों का बराबर उपचार किया जाता है. गत कुछ माह में जिला अस्पताल में ही 335 ऐसे मरीजों का उपचार सफल रहा है. पहले गांव देहातों में सर्पदंश की घटनाएं अधिक होती थी. अब शहरों में भी सांप के काट लेने से घायल होने की घटनाएं बारिश के इन दिनों में बढती प्रतीत होती है. डॉ. सौंदले ने कहा कि सर्पदंश होने की स्थिति में घबराए नहीं. उचित उपचार से अवश्य काम लें.
* तांत्रिक के पास न जाएं
सर्पदंश के मामले में गांव देहात के लोग जहर उतारने के लिए तांत्रिक के पास जाते हैं. जिससे कई बार उचित उपचार मिलने मेें विलंब होने से सर्पदंश के शिकार व्यक्ति की जान चली जाती है.
* किसान रखें खबरदारी
खेती किसानी के काम में सर्पदंश की आशंका बढ जाती है. अत: किसानों को विशेष सावधानी रखनी चाहिए. इसके लिए पैरों में जूते पहनना आवश्यक है. रात में खेतों में जाना टालना चाहिए. जाने पर साथ में टार्च अवश्य ले जाना चाहिए.

 

Back to top button