संभ्रांत बस्तियों में भरपूर, पिछडे इलाकों में बूंद-बूंद पानी
मजीप्रा कर रहा जलापूर्ति में भेदभाव

* एक दिन आड भी अनियमित जलापूर्ति
अमरावती/दि.7 – अमरावती व बडनेरा शहर को जलापूर्ति करनेवाले मोर्शी के निकट स्थित सिंभोरा बांध में भरपूर जलसंग्रहण है. लेकिन इसके बावजूद शहर में रोजाना की बजाए एक-एक दिन की आड लेकर जलापूर्ति की जाती है. साथ ही पुरानी पाईप लाइन व कम-अधिक दबाव का हवाला देते हुए अपर्याप्त व अनियमित जलापूर्ति भी की जा रही है. इसमें भी संभ्रांत इलाको में तो जलापूर्ति की स्थिति काफी हद तक ठीक है. वहीं पिछडी बस्तियों में रहनेवाले लोगों को बूंद-बूंद पानी के लिए तरसना पडता है.
अमरावती व बडनेरा शहर में पूरी क्षमता के साथ साफसुथरे पानी की आपूर्ति हो, ऐसी मांग नागरिकों द्वारा विगत लंबे समय से उठाई जा रही है. परंतु इसके बावजूद भी मजीप्रा इस मांग को पूरा करने में असफल व असमर्थ दिखाई दे रहा है. गर्मियों के मौसम में तो स्थिति काफी बिकट थी ही, लेकिन बारिश का मौसम शुरु हो जाने के बावजूद जलापूर्ति की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है. साथ ही जलापूर्ति में रहनेवाले असंतुलन की वजह से नागरिकों को अच्छी-खासी परेशानियों का सामना भी करना पड रहा है. खास बात यह भी है कि, नागरिकों सहित जनप्रतिनिधियों द्वारा मजीप्रा को अलग-अलग सुझाव देने के बावजूद जीवन प्राधिकरण आवश्यक उपाय करने में असफल साबित हो रहा है.
* संभलकर करना पड रहा पानी का प्रयोग
पिछडी बस्तियों में रहनेवाले ज्यादातर परिवारों के सभी सदस्य पूरा दिन मेहनत-मजदूरी के काम करने हेतु अपने घरों से बाहर रहते है और मजीप्रा द्वारा शहर के अलग-अलग इलाकों में दिनभर के दौरान अलग-अलग समय पर जलापूर्ति की जाती है. जिसके चलते किसी एक व्यक्ति को केवल पानी भरने के लिए घर पर रहना पडता है. साथ ही पिछडी बस्तियों में मजीप्रा की ओर से काफी हद तक अपर्याप्त जलापूर्ति की जाती है. जिसके चलते ऐसे इलाकों के लोगों को बेहद संभलकर पानी का उपयोग भी करना पडता है.
* 43 फीसद जलसंग्रह है सिंभोरा बांध में
अमरावती व बडनेरा शहर को जलापूर्ति करनेवाले सिंभोरा बांध में इस समय 43 फीसद जलसंग्रहण है. उल्लेखनीय है कि, मध्यप्रदेश में अच्छी बारिश होने के बाद भी सिंभोरा बांध में जलसंग्रहण होता है. महाराष्ट्र व मध्यप्रदेश की सीमा पर स्थित पहाडी क्षेत्र में झमाझम बारिश होने के बाद ही सिंभोरा बांध लबालब भरता है.
* रोजाना 145 दशलक्ष लीटर पानी की जरुरत
अमरावती व बडनेरा शहर की प्यास बुझाने के लिए रोजाना 145 दशलक्ष लीटर पानी की आपूर्ति की जाती है. यह पानी एक-एक दिन की आड लेकर विभिन्न क्षेत्रों में चरणबद्ध तरीके से वितरित किया जाता है, तथा प्रति व्यक्ति एक हजार लीटर पानी के वितरण का नियोजन किया जाता है.
* कहीं कम व कहीं अधिक दाब
यद्यपि अलग-अलग क्षेत्रों में जलापूर्ति हेतु अलग-अलग समय तय किए गए है, परंतु इसके बावजूद कुछ क्षेत्रों में कम दबाव तथा कुछ क्षेत्रो में अधिक दबाव वाली क्षमता से पानी उपलब्ध होता है. जिसके चलते जलापूर्ति को लेकर असंतुलन व भेदभाव वाली स्थिति की शिकायते सामने आती है.
* गर्मी के मौसम की तुलना में अब पानी का प्रयोग काफी हद तक कम हो गया है. मजीप्रा द्वारा प्रति व्यक्ति एक हजार लीटर पानी की आपूर्ति का नियोजन किया जाता है और शहर के सभी क्षेत्रों में पर्याप्त जलापूर्ति करने हेतु तमाम आवश्यक कदम उठाए जा रहे है.
– संजय लेवरकर
उपविभागीय अभियंता, मजीप्रा.





