सरोदे की सनद रद्द करने का कडा विरोध

हरमकर ने सीधे मोदी को लिखी चिठ्ठी

* अंग्रेजों का राज बताया बेहतर
अमरावती/ दि. 4 – शिवसेना उबाठा शहर प्रमुख प्रवीण हरमकर ने एड. असीम सरोदे की सनद रद्द किए जाने के बार काउंसिल के निर्णय का कडा विरोध दर्ज करते हुए आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिठ्ठी भेजी है. हरमकर ने कहा कि इससे तो लगता है कि अंग्रेजों का शासन बेहतर था. इस प्रकार की दमनकारी रणनीति देश में चल रही है. लोकशाही है या नहीं यह सवाल उठ खडा हुआ है.
शिवसेना उबाठा के नेता ने यह भी कहा कि सनद रद्द करने का निर्णय 12 अगस्त को किया गया. किंतु उसकी घोषणा ढाई माह से की गई. इतना विचित्र निर्णय किया गया है. आगामी 12 नवंबर को सर्वोच्च न्यायालय में शिवसेना पर किसका अधिकार इस विषय पर महत्वपूर्ण सुनवाई है. ऐसे में उध्दव ठाकरे की ओर से असीम सरोदे पक्ष प्रस्तुत करनेवाले थे. किंतु उध्दव ठाकरे का पक्ष कमजोर करने के लिए ही बार काउंसिल ने यह निर्णय तिजोरी से निकालकर घोषित करने का आरोप भी प्रवीण हरमकर ने लगाया. मनपा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष हरमकर ने कहा कि यह ऑर्डर दुनिया में अलग है. यदि बार काउंसिल और एक वर्ष बाद निर्णय घोषित करती तो क्या वहां से आगे के समय के लिए सनद रद्द होती ?

Back to top button