मनपा चुनाव को लेकर युवा स्वाभिमान पार्टी में जबरदस्त उत्साह

438 इच्छुक उम्मीदवारों ने आवेदन उठाए, प्रक्रिया हुई पूर्ण

अमरावती/दि.17 – आगामी महानगरपालिका चुनावों के मद्देनज़र युवा स्वाभिमान पार्टी को इच्छुक उम्मीदवारों से जबरदस्त और उत्साहजनक प्रतिसाद मिला है. पार्टी द्वारा शुरू की गई आवेदन उठाने की प्रक्रिया में कुल 438 इच्छुक उम्मीदवारों ने आवेदन प्राप्त किए, जिसके साथ ही यह प्रक्रिया अब आधिकारिक रूप से पूर्ण कर दी गई है.
पार्टी सूत्रों के अनुसार, आवेदन उठाने की अंतिम तिथि समाप्त हो चुकी है और अब किसी भी नए इच्छुक उम्मीदवार को युवा स्वाभिमान पार्टी की ओर से आवेदन नहीं दिया जाएगा. आवेदन प्रक्रिया को मिले व्यापक प्रतिसाद से पार्टी कार्यकर्ताओं में चुनाव को लेकर उत्साह का माहौल है. वहीं आवेदन उठाने वाले इच्छुक उम्मीदवारों के 18, 19 और 20 दिसंबर को साक्षात्कार लिए जाएंगे. साक्षात्कार के बाद पार्टी की ओर से अधिकृत उम्मीदवारों की सूची जारी किए जाने की संभावना जताई जा रही है. इन साक्षात्कारों का आयोजन निवडणूक साक्षात्कार समिति द्वारा किया जाएगा, जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष नीलकंठराव कात्रे, मार्गदर्शक सुनील राणा, प्रो. अजय गाडे, नंदेश अंबाडकर, शैलेंद्र कस्तुरे, जयंत वानखेड़े, हरिष चरपे, कमलकिशोर मालानी, शिवदास घुले, संजय हिंगासपुरे, सोनाली नवले, ज्योति सैरिसे, संजय मुनोत, मनोज चांदवानी, प्रो. सतीश खोडे, प्रो. संतोष बनसोड, गंगाधर आवारे, बालू इंगोले और अवी काले शामिल रहेंगे.
* विधायक रवि राणा के मार्गदर्शन में तेज हुई तैयारी
युवा स्वाभिमान पार्टी के अध्यक्ष विधायक रवि राणा के मार्गदर्शन में पार्टी ने महानगरपालिका चुनाव के लिए संगठनात्मक तैयारियों को तेज कर दिया है. अगले चरण में उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. पार्टी की ओर से स्पष्ट किया गया है कि महानगरपालिका चुनाव शहर के विकास, युवाओं के मुद्दों और नागरिकों की मूलभूत सुविधाओं को केंद्र में रखकर लड़े जाएंगे.

Back to top button