एनटी द्बारा जारी प्रमाणपत्रों में हो सघन जांच

निरपराध नागरिकों का न हो नुकसान

* वकीलों का शिष्ट मंडल मिला जिलाधीश से
अमरावती/ दि. 29- वकीलों के शिष्टमंडल ने आज जिलाधीश से भेंट कर नायब तहसीलदारों एनटी द्बारा जारी जन्म- मृत्यु प्रमाणपत्र के मामले में सघन जांच करने की मांग कर बे कसूर नागरिकों का नुकसान न होने देने की विनती की. इस प्रतिनिधि मंडल में एड. मो. जिया खान, एड. जुबेर अहमद, एड. परवेज खान, एड. शाहरूख खान, एड. नबिल मिर्जा, एड. मो. वाजिद, एड. क्रांति महाजन, एड. अवेज पठान, एड. समीर नैरंंगाबादी का समावेश रहा.
प्रतिनिधि मंडल ने विस्तृत निवेदन देते हुए जन्म- मृत्यु प्रमाणपत्र मामले की विस्तृत जानकारी यह भी अनुरोध किया कि अमरावती, अचलपुर, अंजनगांव सुर्जी और अन्य स्थानों पर जारी व रद्द प्रमाणपत्रों के आवेदन समझकर, उस आधार पर सक्षम पंजीयन अधिकारी से कागजात की जांच करवाई जाए. बे कसूर नागरिकों पर अतिरिक्त आर्थिक भार न डालें. संबंधित अधिकारी पर योग्य प्रशासकीय कार्यवाही की जाए. उसी प्रकार गलत प्रमाणपत्रों के कारण नागरिको को हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति देने की मांग भी इस समय की गई. राज्य सरकार के अधिकारियों की गलती की सजा नागरिक भुगत रहे हैं, ऐसा आरोप भी उन्होंने किया.

Back to top button