शहर में परप्रांतिय मजदूरों की हो सघन जांच

सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने फिर उठाई मांग

* सिटीलैंड, ड्रिम्सलैंड व बिझीलैंड में बांग्लादेशी मजदूर रहने का लगाया आरोप
अमरावती /दि.16- आज सुबह अपनी कार में सवार होकर नागपुर रोड से गुजर रहे राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने एक ऑटो को ओवरसीट देखते ही रुकवाया और उस ऑटो में सवार 10 से 12 नाबालिगों के साथ पूछताछ की. इस समय जैसे ही उन नाबालिगों के बांग्लाभाषी रहने की बात सामने आई तो, सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने तुरंत ही नांदगांव पेठ पुलिस सहित शहर पुलिस के अधिकारियों को मौके पर बुलाया तथा आरोप लगाया कि, इन सभी नाबालिगों की राष्ट्रीयता को लेकर जांच-पडताल की जानी चाहिए. क्योंकि उन्हें पूरा संदेह है कि, वे सभी नाबालिग बांग्लादेशी है. जो पश्चिम बंगाल के रास्ते से होते हुए भारत में घुसे और अब अमरावती आकर काम कर रहे है.
इस समय सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने यह आरोप भी लगाया कि, शहर के आसपास स्थित सिटीलैंड, ड्रिम्सलैंड व बिझीलैंड जैसे व्यापारिक संकुलों के कई व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में ऐसे बांग्लादेशी मजदूर सिलाई-कटाई तथा लोडींग-अनलोडींग जैसे काम करते है तथा अमरावती में अपनी असली पहचान छुपाकर रहते है. अत: ऐसे सभी मजदूरों के राष्ट्रीयता संबंधी दस्तावेजों की कडाई से जांच-पडताल की जानी चाहिए.
भाजपा नेता व राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे का यह भी कहना रहा कि, शहर में चोरी-छिपे अपनी पहचान छिपाकर रहनेवाले बांग्लादेशी व रोहिंग्या मजदूरों की संख्या लगभग 5 से 6 हजार के आसपास हो सकती है. जिनकी आड लेते हुए शहर की डेमोग्राफी को बदलने का भी प्रयास किया जा रहा है. साथ ही साथ ऐसे लोगों की वजह से शहर में अपराधों का प्रमाण भी बढ रहा है. अत: इस पूरे मामले को हलके में नहीं लिया जा सकता. ऐसे में इस मामले को बेहद गंभीरता से लेते हुए सिटीलैंड, बिझीलैंड व ड्रिम्सलैंड जैसे व्यापारिक संकुलों में काम करनेवाले हरेक मजदूर व कामगार की सघन जांच-पडताल की जानी चाहिए.
बता दें कि, आज सुबह सांसद अनिल बोंडे अपनी कार में सवार होकर नागपुर रोड पर जैसे ही सॉलिटिअर लॉन के पास पहुंचे, वैसे ही उनकी कार की बगल से एक ऑटो भी निकला. जिसमें 10 से 12 युवक सवार थे. उनकी वेशभूषा को देखकर सांसद बोंडे को उन पर कुछ संदेह हुआ. जिसके बाद उन्होंने उस ऑटो को रुकवाकर उसमें सवार युवकों से पूछताछ की और उन युवकों के बांग्लाभाषी होने की बात समझ में आते ही सांसद बोंडे ने ऑटो को वहीं रुकवाकर तुरंत पुलिस अधिकारियों को मौके पर बुलाया और बताया कि, उनके देखते ही देखते इसी तरह की वेशभूषा रहनेवाले अन्य कुछ युवकों से भरे लगभग 5 से 6 ऑटो बिझीलैंड, सिटीलैंड व ड्रिम्सलैंड की ओर गए है. ऐसे में तीनों व्यापारिक संकुलों में काम करनेवाले मजदूरों की जांच-पडताल की जानी चाहिए.

Back to top button