प्रभाग क्रमांक 10 बेनोडा में भाजपा व बसपा के बीच हुआ था बराबर का मुकाबला
वर्ष 2017 के मनपा चुनाव का प्रभागनिहाय विश्लेषण

* 4 में से 2 सीटों पर भाजपा व 2 सीटों पर बसपा प्रत्याशी हुए थे विजयी
* 5 वीं बार पार्षद निर्वाचित संध्या टिकले बनी थी उपमहापौर
अमरावती/दि.30 – वर्ष 2017 में हुए अमरावती मनपा के चुनाव में प्रभाग क्रमांक 10 बेनोडा-दस्तुर नगर में भारतीय जनता पार्टी व बहुजन समाज पार्टी के बीच बेहद रोमांचक व तगडा मुकाबला हुआ था. जो बराबरी पर भी छूटा था. जिसके चलते प्रभाग क्रमांक 10 की 4 सीटों में से 2 सीटों पर भाजपा व 2 सीटों पर बसपा के प्रत्याशी निर्वाचित हुए थे. भाजपा की ओर से अ-सीट पर अजय गोंडाणे तथा क-सीट पर संध्या टिकले निर्वाचित हुए थे. वहीं बसपा की ओर से ब-सीट पर माला देवकर तथा क-सीट पर ऋषि खत्री ने जीत दर्ज की थी. खास बात यह रही कि, इस प्रभाग से भाजपा की ही टिकट पर लगातार पांचवीं बार जीत दर्ज करने वाली संध्या टिकले को भाजपा ने अमरावती मनपा में स्पष्ट बहुमत के साथ सत्ता मिलते ही पहले कार्यकाल के लिए उपमहापौर नियुक्त किया था. वहीं इससे पहले बसपा की ओर से पार्षद रह चुके अजय गोंडाणे ने यह चुनाव बसपा को हराकर भाजपा प्रत्याशी के तौर पर जीता था और वे दूसरी बार मनपा के सदन में पहुंचे थे. वहीं अन्य दोनों पार्षद माला देवकर व ऋषि खत्री पहली बार ही पार्षद निर्वाचित हुए थे.

* अ-सीट से जीते थे भाजपा के अजय गोंडाणे
वर्ष 2017 के चुनाव हेतु प्रभाग क्रमांक 10 बेनोडा-दस्तुर नगर में अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित अ-सीट से कुल 10 दावेदार मैदान में थे. जिसमें से भाजपा प्रत्याशी अजय श्रावणजी गोंडाणे ने सर्वाधिक 6246 वोट हासिल करते हुए जीत दर्ज की थी. वहीं उनके निकटतम प्रतिद्वंदी व बसपा प्रत्याशी मंगेश अवधूत मनोहरे को 5439 वोट हासिल हुए थे. इसके अलावा कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण घनश्याम आकोडे को 2664, शिवसेना प्रत्याशी हेमंत उर्फ बाला रामचंद्र सावरकर को 1147, युवा स्वाभिमान पार्टी के दशरथ गोवर्धन वानखडे को 1040, राकांपा प्रत्याशी नितिन गोवर्धन लांजेवार को 311, रिपाइं प्रत्याशी संजय देवराव महाजन को 251, भारिप-बमसं प्रत्याशी दत्तराज जयदेव गजभिये को 222, रिपाइं (आठवले) प्रत्याशी राहुल लक्ष्मणराव मोहोड को 88 वोट हासिल हुए थे.

* ब-सीट पर बसपा की माला देवकर जीती थी
वर्ष 2017 में हुए अमरावती मनपा के आम चुनाव हेतु प्रभाग क्रमांक 10 बेनोडा-दस्तुर नगर की ब-सीट नागरिकों के पिछडा प्रवर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षित थी. जिस पर इस प्रवर्ग की 5 महिला प्रत्याशियों द्वारा दावा ठोका गया था. जिसमें से बसपा प्रत्याशी माला योगेश देवकर ने सर्वाधिक 5688 वोट हासिल करते हुए जीत दर्ज की थी. वहीं भाजपा प्रत्याशी शिल्पा श्रीकांत पाचघरे 5206 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर थी. इसके अलावा कांग्रेस प्रत्याशी वृषाली श्याम दलवी को 2339, युवा स्वाभिमान पार्टी प्रत्याशी किरण श्रीधर देशमुख को 2234 तथा शिवसेना प्रत्याशी संध्या वासुदेव अवसरे को 1771 वोट मिले थे.

* क-सीट से भाजपा की संध्या टिकले ने मारी थी बाजी
– लगातार पांचवी बार पार्षद निर्वाचित होकर बनी थी उपमहापौर
वर्ष 2017 में हुए अमरावती मनपा के आम चुनाव हेतु सर्वसाधारण महिला के लिए आरक्षित प्रभाग क्रमांक 10 बेनोडा-दस्तुर नगर की क-सीट के लिए 8 महिला दावेदारों द्वारा दावा पेश किया गया था. जिसमें से भाजपा प्रत्याशी संध्या सदाशिव टिकले ने सर्वाधिक 5510 वोट हासिल कर लगातार पांचवीं बार मनपा में पार्षद निर्वाचित होने का बहुमान रचा था. साथ ही उस चुनाव के उपरांत मनपा में भाजपा की सत्ता स्थापित होने पर संध्या टिकले को प्रथम ढाई वर्ष के कार्यकाल हेतु उपमहापौर रहने का भी अवसर मिला था. वहीं उस चुनाव में संध्या टिकले की निकटतम प्रतिद्वंदी व बसपा प्रत्याशी सुजाता अनंत लांजेवार ने 5202 वोट हासिल किए थे. इसके अलावा युवा स्वाभिमान प्रत्याशी पूजा नितिन बोरेकर ने 2625, कांग्रेस प्रत्याशी सीमा उज्वल थोरात ने 2093, रिपाइं प्रत्याशी दिपमाला अरुण मोहोड ने 885, शिवसेना प्रत्याशी कोमल शिवा निंबालकर ने 810, प्रहार प्रत्याशी शीला हिरामण गायकवाड ने 148 तथा निर्दलीय प्रत्याशी माला देवराव चव्हाण ने 192 वोट प्राप्त किए थे.

* ड-सीट से जीते थे बसपा के ऋषि खत्री
वर्ष 2017 के आम चुनाव हेतु सर्वसाधारण संवर्ग के लिए खुली रहनेवाली प्रभाग क्रमांक 10 बेनोडा-दस्तुर नगर की ड-सीट हेतु मैदान में कुल 9 दावेदार थे. जिसमें से बसपा प्रत्याशी ऋषि सुरेश खत्री ने सर्वाधिक 5377 वोट हासिल कर जीत दर्ज की थी. वहीं उनके निकटतम प्रतिद्वंदी व कांग्रेस प्रत्याशी अविनाश गुलाबराव मार्डीकर को 4597 वोट हासिल हुए थे. जबकि 4512 वोटो के साथ भाजपा प्रत्याशी मनीष उर्फ छोटू पांडुरंग पाटिल तीसरे स्थान पर थे. खास बात यह थी कि, तत्कालीन पालकमंत्री प्रवीण पोटे व विधायक डॉ. सुनिल देशमुख के कट्टर समर्थक रहनेवाले ऋषि खत्री ने सबसे पहले भाजपा की टिकट मिलने हेतु जमकर प्रयास किया था और भाजपा की टिकट नहीं मिलने पर बसपा में प्रवेश कर बसपा की टिकट हासिल की थी, तथा बसपा प्रत्याशी के रुप में ऋषि खत्री ने शानदार जीत हासिल करते हुए तत्कालीन स्थायी समिति सभापति रह चुके कांग्रेस प्रत्याशी अविनाश मार्डीकर को पराजित किया था. इसके अलावा उस चुनाव में युवा स्वाभिमान प्रत्याशी मिलिंद संजय कहाले को 911, शिवसेना प्रत्याशी प्रशांत श्रीराम दलवी को 863, रिपाइं प्रत्याशी श्रीधर वासुदेव खडसे को 284, राकांपा प्रत्याशी प्रणव दिवाकर ठाकरे को 160 तथा निर्दलीय प्रत्याशी सुरेश रामभाऊ तायडे को 497 व विठ्ठल शंकर मावंदे को 315 वोट हासिल हुए थे.
* ऐसे रही दो प्रमुख दावेदारों की स्थिति
– प्रभाग क्रमांक 10 बेनोडा-दस्तुर नगर
अ-सीट
अजय श्रावणजी गोंडाणे (भाजपा) – 6246 वोट
मंगेश अवधूत मनोहरे (बसपा) – 5439 वोट
ब-सीट
माला योगेश देवकर (बसपा) – 5688 वोट
शिल्पा श्रीकांत पाचघरे (भाजपा) – 5206 वोट
क-सीट
संध्या सदाशिव टिकले (भाजपा) – 5510 वोट
सुजाता अनंत लांजेवार (बसपा) – 5202 वोट
ड-सीट
ऋषि सुरेश खत्री (बसपा) – 5377 वोट
अविनाश गुलाबराव मार्डीकर (कांग्रेस) – 4597 वोट
* जनसंख्या व प्रभाग में शामिल क्षेत्रों की स्थिति
वर्ष 2017 में हुए अमरावती महानगर पालिका के चुनाव हेतु प्रभाग क्रमांक 10 बेनोडा-दस्तुर नगर की जनसंख्या 32,235 तय की गई थी. जिसमें अनुसूचित जाति के 12,287 व अनुसूचित जनजाति के 878 नागरिकों का समावेश था. इस प्रभाग में वडरपुरा, संजय गांधी नगर नं. 2, पंचशील नगर, यशोदा नगर नं. 2, उत्तम नगर, शांति निकेतन, भीमटेकडी, प्रभु कॉलोनी, महात्मा फुले नगर, बेनोडा, चैतन्य कॉलोनी, अमर कॉलोनी, वनश्री कॉलोनी, जयंत कॉलोनी, भारतीय कॉलनी, दस्तुर नगर, चिमोटे लेआऊट, देशपांडे प्लॉट व जेवड नगर इन रिहायशी इलाकों का समावेश किया गया था. इस प्रभाग की चतुर्सीमा उत्तर में पंचवटी मंदिर चौक (आशियाना चौक) से शुरु होकर पूर्व में फॉरेस्ट ऑफीस रोड से होते हुए राष्ट्रीय द्रूतगति महामार्ग तक, दक्षिण में काला पानी नाले से होकर जेवड नगर के पुराने पुल तक, पश्चिम में सैनिक नगर रोड से जुना बाईपास होते हुए सरस्वती विद्यालय रोड जंक्शन तक तय की गई थी.
* वर्ष 2017 में मनपा का आम चुनाव चार सदस्यीय प्रभाग पद्धती के जरिए कराया गया था. उस समय 22 प्रभाग तैयार करते हुए 87 सीटें चुनी गई थी और इसमें से भाजपा ने 45 सीटें जीतकर स्पष्ट बहुमत हासिल किया था. साथ ही कांग्रेस ने 15, शिवसेना ने 7, बसपा ने 5 व रिपाइं ने 1 सीट पर जीत हासिल की थी. खास बात यह भी थी कि, पहली बार चुनाव में हिस्सा लेकर एमआईएम ने 10 व युवा स्वाभिमान पार्टी ने 3 सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं एकमात्र निर्दलीय पार्षद चुना गया था. चूंकि अब बहुत जल्दी मनपा के आम चुनाव होने जा रहे है. जिसे मद्देनजर दैनिक अमरावती मंडल द्वारा वर्ष 2017 में हुए मनपा चुनाव और उसके नतीजों का प्रभागनिहाय विश्लेषण किया जा रहा है. जिसके तहत आज प्रभाग क्रमांक 10 बेनोडा-दस्तुर नगर के चुनावी नतीजों का विश्लेषण प्रस्तुत है.





