नागपुर सेंट्रल जेल के कैदियों में फिर हुआ राडा

पुणे के कुख्यात अपराधी ने दिखाई दादागिरी

नागपुर/दि.11 – नागपुर सेंट्रल जेल में विविध अपराधों के तहत बंद रहनेवाले कैदियों के बीच होनेवाली मारपीट की घटनाएं बंद होने का नाम ही नहीं ले रही. विगत सोमवार को ही नागपुर सेंट्रल जेल में कैदियों के बीच छीटपूट मारपीट की घटना के ताजा रहते समय मंगलवार को एक बार फिर सेंट्रल जेल में कैदियों के बीच मारपीट की हिंसक घटना हुई. पता चला कि, पुणे की येरवडा जेल से नागपुर सेंट्रल जेल में स्थलांतरित किए गए कुख्यात अपराधी व हत्या के मामले में सजा प्राप्त कैदी प्रवीण श्रीनिवास महाजन ने मंगलवार को नागपुर सेंट्रल जेल में उत्पात मचाते हुए दूसरे कैदी के साथ जमकर मारपीट की.
जानकारी के मुताबिक पुणे के कसबापेठ में रहनेवाले प्रवीण महाजन ने एक पुलिस हवालदार की हत्या की थी. इस मामले को लेकर जेल में बंद रहनेवाले प्रवीण महाजन को सुरक्षा कारणों के चलते येरवडा के मध्यवर्ती कारागार से नागपुर के मध्यवर्ती कारागार में स्थलांतरित किया गया था. जिसने नागपुर सेंट्रल जेल की गोल बैरक क्रमांक 1 में मंगलवार की सुबह 8 बजे के आसपास दूसरे कैदी के साथ जमकर मारपीट की. पता चला है कि, मंगलवार की सुबह 8 बजे के आसपास सभी कैदी हमेशा की तरह नल पर पानी भर रहे थे. इस समय यशपाल चव्हाण नामक कैदी की बाल्टी को हटाकर तौसीफ इब्राहिम शेख ने वहां पर अपनी बाल्टी को लगा दिया. जिसके चलते उन दोनों कैदियों के बीच विवाद होना शुरु हुआ. उसी समय प्रवीण महाजन भी वहां पहुंचा और उसने तौसीफ पर धावा बोलते हुए उसके साथ लातघूसों से पिटाई की. साथ ही उसे जान से मार देने की धमकी भी दी. पश्चात इस घटना की जानकारी जेल के सिपाही अमोल इखारकर ने जेल अधिकारियों को दी. जिसके बाद अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचने के साथ ही धंतोली पुलिस को इस बारे में सूचित किया. जिसके आधार पर प्रवीण महाजन के खिलाफ मारपीट को लेकर धंतोली पुलिस थाने में अपराधिक मामला दर्ज किया गया.

Back to top button