22 प्रभागों में रहेंगे 797 मतदान केंद्र

हर मतदान केंद्र पर 800 मतदाता करेंगे मतदान

* मतदान केंद्र निहाय अंतिम सूची 20 को होगी घोषित
* पत्रकार परिषद में निगमायुक्त सौम्या शर्मा चांडक ने दी जानकारी
अमरावती/दि.17- आगामी 15 जनवरी को होनेवाले मनपा चुनाव के लिए प्रशासन की तरफ से तैयारियां लगभग पूर्ण हो गई हैं. 6 लाख 77 हजार 180 मतदाताओं को मताधिकार का हक अदा करने के लिए 22 प्रभागाेंं में कुल 797 मतदान केंद्र रहेंगे. हर मतदान केंद्र पर 800 मतदाता मतदान का हक अदा कर सकेंगे. मतदान केंद्र निहाय मतदाता सूची आगामी 20 दिसंबर को घोषित की जानेवाली हैं. ऐसी जानकारी मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक ने आज पत्रकार परिषद में दी.
मनपा के कॉन्फरन्स हॉल में हुई पत्रकार परिषद में सौम्या शर्मा चांडक ने बताया कि आगामी 15 जनवरी 2026 को होनेवाले मनपा चुनाव के लिए आदर्श आचारसंहिता 15 दिसंबर से लागू हो गई हैं. आचारसंहिता लागू होते ही शहर के विभिन्न राजनीतिक दलों के बैनर, होर्डिंग निकालना शुरू हुआ हैं. राज्य चुनाव आयोग के निर्देशानुसार 1 जुलाई 2025 की विधानसभा मतदाता सूची के मुताबिक मनपा चुनाव की अंतिम मतदाता सूची तैयार की गई हैं. इसके मुताबिक मनपा के 22 प्रभागों में 6 लाख 77 हजार 180 मतदाता हैं. चुनाव केे लिए पहले ही आरक्षण प्रक्रिया पूर्ण की गई हैं. उम्मीदवारों को नामांकन लेने की तिथि 23 से 29 दिसंबर तक हर दिन सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक और 30 दिसंबर को सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक रहनेवाली हैं. गुरूवार 25 दिसंबर और रविवार 28 दिसंबर को नामांकन पत्र नहीं दिए जाएंगे. नामांकन लेने के बाद उसे दाखिल करने का समय भी मंगलवार 23 से 30 दिसंबर तक सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक रहेगा. 31 दिसंबर को सुबह 11 बजे से नामांकनों की जांच होगी और उसी दिन वैध उम्मीदवारों की सूची घोषित की जाएगी. पश्चात 2 जनवरी को सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक नामांकन वापिस लिए जा सकेंगे और 3 जनवरी को सुबह 11 बजे से चुनाव मैदान में रहे उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह का वितरण होगा और उसी दिन उम्मीदवारों की अंतिम सूची घोषित की जाएगी. 15 जनवरी को सुबह 7.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक मतदान होगा और दूसरे ही दिन शुक्रवार 16 जनवरी को सुबह 10 बजे से मतगणना होगी.
मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक ने बताया कि 22 प्रभागोंं में मतदाताओं की संख्या को देखते हुए कुल 797 मतदान केंद्र रहेंगे. प्रत्येक मतदान केंद्र पर 800 मतदाता मतदान करेंगे. मतदान केंद्र निहाय मतदाता सूची 20 दिसंबर को घोषित की जाएगी. मतदान के लिए आवश्यक इमारतों के अधिग्रहण का अधिकार मनपा आयुक्त को रहनेवाला हैं. उन्होंने यह भी बताया कि बैलेट युनिट और कंट्रोल युनिट चुनाव लडनेवाले उम्मीदवारों की संख्या के मुताबिक तय होगी. वैसे प्रत्येक केंद्र पर एक कंट्रोल युनिट रहेगा, लेकिन बैलेट युनिट की संख्या उम्मीदवारों की संख्या के मुताबिक बढ सकती हैं. पत्रकार परिषद में मनपा आयुक्त के अलावा अतिरिक्त आयुक्त शिल्पा नाईक , उपायुक्त योगेश पीठे और सहायक आयुक्त भूषण पुसतकर उपस्थित थे.
3600 कर्मचारी रहेंगे तैनात
मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक ने बताया कि 15 जनवरी को होनेवाले चुनाव के लिए 22 प्रभागों के 797 मतदान केंद्र पर कुल 3600 कर्मचारी तैनात रहेंगे. इन कर्मचारियों का विभाजन केंद्र निहाय होगा. उन्होंने यह भी बताया कि कुद मतदान केंद्र पिंक भी रहेंगे. साथ दिव्यांगो के लिए मतदान का हक अदा करने के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी.
* 25 हजार मतदाता डबल
मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक ने पत्रकार परिषद में यह भी बताया कि उनके पास 850 के करीब आपत्ति और आक्षेप आए थे. इन आपत्तियों का निपटारा करने के लिए प्रत्येक प्रभाग में झोनल अधिकारी के साथ चार कर्मचारी ऐसे 5 सदस्यों की टीम तैयार की गई थी. मतदाता सूची के मुताबिक 25 हजार मतदाताओं के नाम डबल पाए गए हैं. इनमें अब संबंधित मतदाताओं के पास जाकर गारंटी पत्र भरा जा रहा हैं.
* स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स में मतगणना
मनपा आयुक्त ने बताया कि नवसारी के मनपा स्पोर्टस कॉप्लेक्स में मतगणना होनेवाली हैं. यही पर स्ट्राँग रूम भी रहेगा. 2017 के चूनाव में विविध प्रभागों के लिए अलग-अलग मतदान केंद्र थे. लेकिन इस बार सभी 22 प्रभागों की मतगणना नवसारी प्रभाग के मनपा के स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स में होनेवाली हैं. इस मतगणना स्थल पर तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं.
* 1.04 लाख मतदाताओं के नाम गए थे अन्य प्रभाग में
मनपा की अंतिम मतदाता सूची 15 दिसंबर की देर रात घोषित की गई. इसमें भारी मात्रा में बदलाव किया गया है. प्रारूप मतदाता सूची में एक प्रभाग से 1 से 4 हजार मतदाताओं के नाम अन्य प्रभागों में गए थे. उन्हें मूल प्रभाग में लाने का प्रयास किया गया हैं. 2017 के मनपा चुनाव की तुलना में इस बार 1 लाख 64 हजार 532 मतदाता बढे हैं. 2017 के मनपा चुनाव में 5 लाख 12 हजार 648 मतदाता थे. इस बार यह संख्या 6 लाख 77 हजार 188 हुई हैं. मतदाता बढने से कुल 62 मतदान केंद्र भी बढाए गए हैं. 2017 में मनपा चुनाव में 735 मतदान केंद्र पर मतदान हुआ था. इस बार 797 मतदान केंद्र निश्चित किए गए हैं. इसमें 10 प्रतिशत बढ सकते हैं.
* सुरक्षा को लेकर होगी पुलिस प्रशासन के साथ बैठक
मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक ने यह भी बताया कि 15 दिसंबर से मनपा क्षेत्र में आदर्श आचारसंहिता लागू हो गई है. कहीं भी कोई अनुचित प्रकार न होने के लिए एसएसटी दल तैनात रहेेंगे. यह दल 24 घंटे मनपा क्षेत्र में तैनात रहकर वाहनों की जांच इन कैमरा करता रहेगा. कहीं भी आचारसंहिता का उल्लंघण होता दिखाई देने पर संबंधित पर कार्रवाई की जाएगी. एसएसटी के प्रत्येक दल हर आठ घंटे में बदलेगा. मतगणना स्थल पर चारों तरफ सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. अमरावती मनपा क्षेत्र की सीमाओं पर भी चेकपोस्ट रहेगी. नाकाबंदी कर वाहनों की जांच की जाएगी. इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से पुलिस आयुक्त राकेश ओला के साथ बैठक ली जानेवाली है, ऐसा भी मनपा आयुक्त ने कहा.
* 7 चुनाव निर्णय अधिकारी की नियुक्ति
मनपा आयुक्त ने बताया कि मनपा चुनाव के लिए 7 चुनाव निर्णय अधिकारी की नियुक्ति की गई हैं. उनके कार्यालय रामपुरी कैम्प के उत्तर जोन क्रमांक 1, मोर्शी रोड के नए तहसील कार्यालय, राजापेठ मध्य जोन क्रमांक 2, दस्तुर नगर पूर्व जोन क्रमांक 3, पूराना तहसील कार्यालय और बडनेरा मनपा जोन कार्यालय 4 रहेंगे.

Back to top button