अमरावती मनपा के 22 प्रभागों में रहेंगे 805 मतदान केंद्र
कंट्रोल युनिट भी रहेंगे 805, बैलेट युनिट बढने की संभावना

अमरावती/दि.5- 15 जनवरी को होनेवाले मनपा चुनाव के लिए 22 प्रभागों में कुल 805 मतदान केंद्र निश्चित किए गए हैं. साथ ही इस चुनाव के लिए कुल 805 कंट्रोल युनिट रहनेवाले हैं. लेकिन बैलेट युनिट बढने की संभावना जताई जा रही हैं.
अमरावती मनपा के 22 प्रभागों में विभिन्न दलों के कुल 661 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है. इनमें झोन क्रमांक 1 रामपुरी कैम्प में प्रभाग क्रमांक 1, 2 और 5 से 97, जोन क्रमांक 2 नया तहसील के प्रभाग क्रमांक 3,4 और 7 से 100, जोन क्रमांक 3 राजापेठ के प्रभाग क्रमांक 11, 12, 18 से 94, जोन क्रमांक 4 दस्तुर नगर के प्रभाग क्रमांक 8, 9 और 10 से 108, जोन क्रमांक 5 अंबापेठ के प्रभाग क्रमांक 6, 13 और 17 से 83, जोन क्रमांक 6 पुराना तहसील के प्रभाग क्रमांक 14, 15 और 16 से 53 और जोन क्रमांक 7 बडनेरा के प्रभाग क्रमांक 19, 20, 21 और 22 से कुल 126 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. चुनाव आयोग की मार्गदर्शक सूचना के मुताबिक शांतिपूर्वक पारदर्शी, सुलभ और भयमुक्त वातावरण में करवाने के लिए 22 प्रभागों के लिए 7 जोन की स्थापना की गई हैं. इन सभी प्रभागों में कुल 805 मतदान केंद्र निश्चित किए गए हैं. वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांग तथा महिला मतदाताओं के लिए विशेष सुविधा उपलब्ध कराने पर प्रशासन का विशेष जोर है. मनपा क्षेत्र के कुल 805 मतदान केेंद्रों पर कंट्रोल युनिट भी 805 लगनेवाले हैं और बैलेट युनिट बढने की संभावना व्यक्त की जा रही हैं.
* पिंक बुथ तैयार किए जाएंगे
महिला मतदाताओं का सहभाग बढाने की दृष्टि से मनपा चुनाव के लिए प्रत्येक प्रभाग निहाय एक के मुताबिक पिंक बुथ तैयार किए जाएंगे. इन सभी पिंक बुथ पर प्रमुख रूप से महिला अधिकारी व कर्मचारी नियुक्त किए जानेवाले है. महिलाओं के लिए सुरक्षित, सम्मानपूर्ण व अनुकूल वातावरण निर्माण करने का मुख्य मकसद है.
* थीमैटिक बुथ निर्मित किए जाएंगे
मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक की संकल्पना के मुताबिक कुछ मतदान केंद्रों पर थीमैटिक बुथ निर्मित किए जानेवाले है. इन बुथों के माध्यम से मतदाता जनजागृति, लोकतांत्रिक प्रक्रिया का महत्व तथा विविध सामाजिक विषयों पर सकारात्मक संदेश देना अपेक्षित हैं.
अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर विशेष नजर
चुनाव कालावधि में कानून व सुव्यवस्था अबाधित रखने के लिए पुलिस प्रशासन से समन्वय रख सुरक्षा व्यवस्था अधिक कडी की जानेवाली हैं. संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर विशेष नजर रखी जानेवाली हैं. शांतीपूर्ण वातावरण में मतदान प्रक्रिया निपटाने के लिए सभी आवश्यक उपाययोजना चलाई जानेवाली हैं.

* मतदान का हक अदा करें- सौम्या शर्मा
अमरावती मनपा चुनाव में शहर के सभी पात्र मतदाताओं को भयमुक्त व शांतिपूर्ण वातावरण में अपना मतदान का हक अदा करने का आवाहन मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक ने किया है. उन्होंने कहा है कि प्रशासन की तरफ से मतदान केंद्रों पर आवश्यक सभी सुविधा और सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराई जा रही है. लोकतंत्र मजबुत करने के लिए नागरिकों का सक्रिय सहभाग महत्वपूर्ण हैं. इस कारण किसी भी प्रलोभन का शिकार न होते हुए और किसी के दबाव के बगैर नागरिक बडी संख्या में मतदान प्रक्रिया में शामिल हो.





