भाजपा में जल्द होगी बडी फूट
कांग्रेस नेता नाना पटोले ने किया दावा

मुंबई/दि.27 – दूसरों के घरों और दलों में सेंध लगाने वाली भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा ही जातीय तनाव पैदा करने का काम किया है. जिसकी वजह से खुद भाजपा के कई नेता अब भाजपा से बाहर निकलना चाह रहे है. यही वजह है कि, बहुत जल्द भाजपा में काफी बडी फुट दिखाई दे रही है. इस आशय का दावा कांग्रेस की पूर्व प्रदेशाध्यक्ष व विधायक नाना पटोले द्बारा किया गया.
मीडिया कर्मियों से संवाद साधते हुए नाना पटोले ने उपरोक्त प्रतिपादन करने के साथ ही यह भी कहा कि, सत्ता में बने रहने के लिए भाजपा किसी भी हद तक जा सकती है और अलग-अलग धर्मों व जाती से वास्ता रखने वाले लोगों को आपस में लडा सकती है. यह सबकूछ वर्ष 2014 से चल रहा है और भाजपा ने जो जहरीला बीज लगाया था, अब वह काफी बडा पेड बन गया है. ऐसे मेें सभी समाज के लोगों ने भाजपा से दूरी बनाते हुए सतर्क रहना चाहिए. साथ ही इन दिनों खुद भाजपा में रहने वाले कई नेता अपने ही पार्टी से दूरी बनाकर चल रहे है. जो जल्द ही भाजपा से अलग भी हो सकते है.





