तापी मेगा रिचार्ज का सर्वे होगा

मिल गई संशोधित प्रशासकीय मान्यता

* खारिया गुटी घाट में बांध
अमरावती/ दि. 13- महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश आंतर्राज्यीय तापी मेगा रिचार्ज परियोजना के सर्वे हेतु रिपोर्ट तैयार करने 30 करोड के खर्च को संशोधित प्रशासकीय मान्यता दी गई है. जिससे परियोजना का काम आगे बढा है. तापी नदी पर मेलघाट के खारिया गुटी घाट में बांध का निर्माण होनेवाला है. फिलहाल परियोजना का संपूर्ण खर्च महाराष्ट्र सरकार वहन करेगी. कालांतर में मध्यप्रदेश अपने हिस्से की रकम देगा, ऐसी जानकारी प्रशासकीय सूत्रों से मिली है.
तापी नदी का उदगम मध्यप्रदेश में है. किंतु अधिकांशत: यह नदी महाराष्ट्र के हिस्सों में बह रही है. मेलघाट में नदी की लंबाई काफी है. अनेक उपनदिया तापी में आकर विसर्जित होती है. जिससे आगे नदी का पानी समुद्र में जाकर मिलता है. गर्मी के दिनों में उपनदिया सूख जाती है. जिससे होनेवाले जलसंकट का उपाय खोजने यह परियोजना बनाई गई है.
प्रकल्प में गहरा हो चला भूजलस्तर उंचा उठाना और मोड बांध का निर्माण कर वहां होनेवाले जल संग्रह से सिंचाई का उपयोग करना. दोनों राज्यों की अनेक तहसीलों को इसका लाभ मिलनेवालाा है.
सतपुडा की तलहटी में जल भराव की दृष्टि से नहर का सर्वे करने के लिए 74 लाख रूपए के काम को स्वीकृति दी गई है उसी प्रकार मोड बांध और 232 किमी लंबी नहर बनाई जानी है. जिसकी सर्वे रिपोर्ट और संशोधन के लिए 21 करोड 93 लाख रूपए का खर्च मान्य किया गया है. इसमें से महाराष्ट्र को 10 करोड 65 लाख का हिस्सा देना होगा. सर्वे में ट्रायल पिट्स, ट्रैल बोअर्स, लिडार आदि काम रहने की जानकारी देते हुए प्रशासकीय मान्यता का प्रस्ताव तकनीकी सलाहकार समिति नाशिक ने लिया था. जिसे मान्य किया गया है.
* ऐसा है नियोजन
बारिश के मौसम में तापी नदी का पानी बांध की ओर मोडकर उसके दोनों ओर नहर के माध्यम से नदी तथा नाले में छोडे जाने का नियोजन है. यह नहर मध्यप्रदेश के नेपानगर, बुरहानपुर, खकनार तथा महाराष्ट्र के रावेर, यावल, चोपडा आदि तहसीलों से धारणी तक पहुंचेगी. उसी प्रकार बायी ओर की नहर से दूसरे चरण में जलगांव जामोद, तेल्हारा, संग्रामपुर, अकोट, अचलपुर, तहसीलों में जगह- जगह नदी और नाले में बाढ का पानी रहेगा. जिससे भूमिगत बांध, गेबियन बांध, कुओं और शॉफ्ट इंजेक्शन वेल्स एवं जलसंग्रह तैयार किए जायेंगे. जिससे जमीन का भूजलस्तर बढाने में भी सहायता होने का अंदाज है.

Back to top button