आज रात रहेगा बारिश का जोर
कल से बढेगा तापमान

अमरावती/दि.14 – आज दोपहर बाद से शहर सहित जिले में वातावरण बदरीला बना हुआ था. जिसके चलते अच्छी-खासी उमस हो रही थी. वहीं कुछ स्थानों पर छिटपुट बारिश होने के चलते जिले के तापमान में गिरावट दर्ज की गई और अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सीअस के आसपास रहा. वहीं आज रात कई स्थानों पर बारिश होने का अंदेशा है. जिसके बाद कल से बदरीला मौसम छट जाएगा और वातावरण खुला रहेगा. जिसके चलते कल से तापमान में एक बार फिर वृद्धि होगी और गर्मी बढने के साथ ही प पारा उछाल भरेगा, ऐसी जानकारी मौसम विज्ञानी प्रा. अनिल बंड द्वारा दी गई है.





