स्वायत्त निकाय के चुनाव में नहीं रहेगी वीवीपैट मशीन!

दिवाली के बाद ही बजेगा मनपा चुनाव का बिगूल

* राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी की बडी जानकारी
नाशिक/दि.5 – राज्य में मनपा सहित जिप, पंस तथा नगर पालिकाओं व नगर पंचायतों जैसे स्थानीय स्वायत्त निकायों के चुनाव अब दिवाली के बाद ही होंगे. साथ ही निकाय चुनाव में वीवीपैट मशीन का प्रयोग नहीं किया जाएगा, इस आशय का संकेत खुद राज्य के निर्वाचन आयुक्त दिनेश वाघमारे द्वारा दिए गए है. साथ ही स्पष्ट किया गया है कि, दिपावली के पश्चात यानि अक्तूबर माह के अंत में निकाय चुनाव की प्रक्रिया शुरु की जाएगी.
बता दें कि, स्थानीय स्वायत्त निकायों के आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए इस समय राज्य निर्वाचन आयुक्त द्वारा समूचे राज्य का दौरा कर संभागनिहाय समीक्षा बैठके की जा रही है. जिसके तहत आज राज्य निर्वाचन आयुक्त दिनेश वाघमारे ने नाशिक के संभागीय आयुक्तालय में निर्वाचन कामों से संबंधित समीक्षा बैठक में हिस्सा लेने के साथ ही एक पत्रवार्ता को भी संबोधित किया. जिसमें उन्होंने बताया कि, सुप्रीम कोर्ट ने विगत मई माह में अगले चार माह के भीतर चुनाव कराने के आदेश दिए थे. जिसके अनुसार मनपा, जिला परिषद व नगर पालिका के चुनाव चरणबद्ध तरीके से करवाने हेतु निर्वाचन कार्यक्रम तय किया जा रहा है. हालांकि सबसे पहले किस तरह के स्वायत्त निकायों के चुनाव कराए जाएंगे, इसका क्रम अभी निश्चित नहीं किया गया है.
* एससी-एसटी का आरक्षण तय, ओबीसी हेतु लॉटरी
स्थानीय स्वायत्त निकायों के चुनाव में आरक्षण को लेकर जानकारी देते हुए निर्वाचन आयुक्त वाघमारे ने कहा कि, एससी-एसटी संवर्ग का आरक्षण निश्चित रहता है, परंतु ओबीसी संवर्ग के आरक्षण के लिए सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार लॉटरी पद्धति पर अवलंब किया जाएगा. साथ ही पिछले चुनाव में भी ओबीसी आरक्षण था और उस समय जिन तत्वों को अमल में लाया गया था, उन्हीं तत्वों को इस बार भी अमल में लाया जाएगा.                                                                                                                                                  इसके साथ ही निर्वाचन आयुक्त वाघमारे ने स्पष्ट किया कि, इस चुनाव में वीवीपैट मशीन का बिल्कुल भी प्रयोग नहीं किया जाएगा. जिसे लेकर जानकारी देते हुए निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि, देश में जहां कहीं पर भी राज्य निर्वाचन आयोग के अख्तियार के तहत चुनाव कराए जाते है, तो ऐसे चुनावों में वीवीपैट मशीन का बिल्कुल भी प्रयोग नहीं किया जाता. क्योंकि ऐसे चुनाव में बहुसदस्यीय प्रभाग पद्धति होती है और एक से अधिक उम्मीदवारों को चुनकर देना होता है. ऐसे चुनाव में वीवीपैट का प्रयोग करना संभव नहीं हो पाता. क्योंकि वीवीपैट मशीन का प्रयोग केवल उन चुनाव में किया जाता है, जहां पर केवल एक निर्वाचन क्षेत्र से एक उम्मीदवार को ही चुना जाना होता है.

Back to top button