अमरावती में आर्ट गैलरी स्थापित करने उद्यत

आर्टिस्ट रजनी अंबादे का कहना

* द अंबादास खोबरागडे आर्ट फाउंडेशन की अध्यक्ष
* ब्रिटेन सहित अनेक शहरों में अमूर्त कला की एक्जीबिशन
अमरावती/ दि.23-अमूर्त चित्रों की अनूठी कलाकार रजनी अंबादे ने अमरावती में अपनी जडें होने से यहां के होनहार कलाकारों को प्लेटफार्म देने और सभी प्रकार से गाइड करने सहित कला को प्रोत्साहन देने द अंबादास खोबरागडे आर्ट फाउंडेशन की आर्ट गैलरी स्थापित करने की तैयारी दर्शाई है. उन्होंने कहा कि अमरावती में भी प्रतिभाशाली लोग है. जिनकी कला को निखारने आर्थिक सहित सभी प्रकार के सहयोग व मार्गदर्शन हेतु वे उद्यत हैं. आर्टिस्ट अंबादे अमरावती मंडल से खास बातचीत कर रही थी. फिलहाल पुणे में स्थित लायंस क्लब ऑफ पुणे सुप्रीम की सचिव के रूप में कार्यरत रजनी अंबादे पीडीएमएमसी में जयपुर फुट वितरण के कार्यक्रम हेतु पधारी. उस समय अमरावती मंडल ने उनसे वार्तालाप किया.
नानाजी विश्व प्रसिध्द कलाकार
रजनी आकाश अंबादे के नानाजी अंबादास खोबरागडे विश्व प्रसिध्द कलाकार रहे हैं. उन्होंने एक वर्ष पूर्व ही अपने नानाजी के नाम आर्ट फाउंडेशन स्थापित किया है. वे कला को प्रोत्साहन देने के लिए उद्यत है. उनकी लंदन सहित अनेक प्रमुख शहरों में फेस्टीवल में कला प्रदर्शनी हो चुकी है. उसी प्रकार कई पेटिंग्स बडी चर्चित हुई है. पीडीएमएमसी के छत्रपति शिवाजी महाराज सभागार की आर्ट गैलरी में रजनी अंबादे की लगभग 100 चित्रों की प्रदर्शनी लगाई गई है. रजनी अंबादे अत्यंत एकाग्र और उध्दिष्ट केन्द्रित कलाकार है. वे अपनी कला के माध्यम से युवा पीढी को शिक्षित और सक्षम करने का मानस रखती है. उनके माता -पिता रामकृष्ण वासनिक यहां अमरावती में ही रहते हैं. अंबादे ने बताया कि कोई संस्था और आर्टिस्ट आगे आए तो वे अमरावती में आर्ट गैलरी स्थापित करने और परिचालन में मार्गदर्शन व सहयोग हेतु तत्पर हैं.
अमूर्त कलाकार और समर्पित समाज सेविका
रजनी अंबादे ने बताया कि वे समकालीन अमूर्त कलाकार, थ्रीडी आर्कीटैक्चरल व्हिजुअलाइजेशन प्रोफेशनल तथा समर्पित समाज सेविका के रूप में कार्यरत है. उनका कला जीवन केवल प्रेरणा नहीं तो एक भावनात्मक विरासत है. वे सूक्ष्म समतोल खोजने को अपनी कला का केन्द्र बिंदू मानती र्है. उन्होंने कहा कि उनकी कला तथा समाज कार्यो के माध्यम से जिन्हें सर्वाधिक जरूरत है, उन तक आशा, कान्फीडेंस और हास्य पहुंचाने का उनका मकसद है. रजनी अंबादे ने बताया कि उनका कला दर्शन उनके नानाजी अग्रगण्य अमूर्त कलाकार स्व. अंबादास खोबरागडे की विरासत से गढा है. जिन्होंने कला को जीवन का उत्सव माना. आर्टिस्ट रजनी ने बताया कि नानाजी का अनुशासनबध्द और आध्यात्मिक दृष्टि उनके मार्गदर्शन का मुख्य आधार है.
समाज कार्य की पे्ररणा
समाज कार्य की प्रेरणा के विषय में पूछे जाने पर आपने बताया कि कला और करूणा की धडकन एक ही है. केवल कैनवास पर सुंदरता गढना पर्याप्त नहीं तो वही सुुंदरता लोगों के जीवन में लाना भी आवश्यक है. देहाती भागों में वे सामाजिक उपक्रम चलाती है. जयपुर फुट कृत्रिम अवयव दान शिविर, शिक्षा के उपक्रम, विविध सामाजिक विषयों की पोस्टर स्पर्धा तथा पर्यावरण जनजागृति पर भी उनका बल रहता है. कला को उपचार का माध्यम बनाना एवं शाश्वत संस्कृति को गति देकर युवाओं को जीवन मान उंचा उठाने की ललक आपने व्यक्त की.
दर्शकों से अपेक्षा
युवा आर्टिस्ट रंजना अंबादे ने यह पूछे जाने पर कि दर्शक आपकी कला से क्या ग्रहण करें, के उत्तर में कहा कि दृश्य और अदृश्य तथा रचना एवं अंतरंग रिश्ते का अहसास दर्शक उनके चित्रों से ग्रहण कर सकते हैं. यह भी कहा कि उनके चित्रों में रचना और अराजकता का संवाद देखते समय दर्शक क्षण भर रूककर अंतर्मन में उसे महसूस करें, ऐसी उनकी इच्छा और अपेक्षा है. बातचीत दौरान उनके यजमान आनंद अंबादे उपस्थित थे. उल्लेखनीय है कि अमरावती में आयोजित जयपुर फुट अवयवदान शिविर हेतु रजनी अंबादे ने अपने फाउंडेशन के माध्यम से 11 लाख रूपए का योगदान किया है.

Back to top button