राजस्व कर्मियों के साथ मारपीट कर ट्रक लेकर भागे

तिवसा से कुर्‍हा मार्ग की घटना

* ट्रक चालक और संचालक के खिलाफ मामला दर्ज
तिवसा/दि.6 – कार्रवाई में जब्त की गई रेती से भरा ट्रक तहसील कार्यालय लेकर जाते समय तिवसा के राजस्व कर्मचारी से मारपीट कर ट्रक भगाकर ले जाने की घटना उजागर हुई है. इस प्रकरण में कुर्‍हा पुलिस ने राजस्व सहायक राहुल निस्वादे की शिकायत पर ट्रक चालक और संंचालक व दो अज्ञात के खिलाफ विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया हैं.
जानकारी के मुताबिक रविवार 4 जनवरी के दौरान एक बजे के दौरान तिवसा राजस्व विभाग के कर्मचारी गश्त पर रहते अवैध रेती से भरा ट्रक एमएच 49/सीडी 8737 अंजनसिंगी मार्ग से कुर्‍हा की तरफ आ रहा था इस दौरान तहसीलदार डॉ. मयूर कलसे, नायब तहसीलदार आशीष नागरे, राजस्व सहायक राहुल निस्वादे, राम राजस्व अधिकारी चरणसिंग दुलत, राजस्व सेवक सूरज माथुरकर द्बारा ट्रक की जांच करने पर उसने अवैध रेती पायी गई. ट्रक जब्ती की कार्रवाई कर उसे तिवसा तहसील कार्यालय लेकर जाते समय अचानक तेज रफ्तार कार ट्रक के सामने खडी हो गई हैं. कार के चालक और संचालक व दो अज्ञात व्यक्ति ने निस्वादे की कॉलर पकडकर उन्हें बाहर खिंचा और लाथोघूसों से उसे पिटा. पश्चात ट्रक की रेती सडक पर डालकर ट्रक लेकर भाग गए. यह संपूर्ण घटनाक्रम राजस्व सहायक निस्वादे ने तहसीलदार को बताकर कुर्‍हा थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज की. पुलिस ने ट्रक संचालक लक्ष्मण चौधरी, चालक व दो अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया हैं.

* एक ही रात दो ट्रकों पर कार्रवाई
एक ही रात दो ट्रकों पर जब्ती कार्रवाई की गई. लेकिन इसमें का एक ट्रक यह कर्मचारियों से मारपीट कर भगाकर ले जाया गया. ट्रक चालक और मालिक के खिलाफ कुर्‍हा थाने में शिकायत दर्ज की गई हैं. साथ ही आरटीओ और ईटीपी से यह ट्रक ब्लैकलिस्ट में डालने बाबत पत्र भेजा गया है.
– डॉ. मयूर कलसे, तहसीलदार तिवसा

Back to top button