जिंदा मां को मृत दिखाकर की धोखाधडी
बेटे ने खाते से निकाले 10 लाख रुपए

* फर्जी मृत्युपत्र तैयार कर एफडी तोडकर निकाले पैसे
* पुलिस ने किया मामला दर्ज, बुलढाणा जिले की घटना
जलगांव जामोद (बुलढाणा)/दि.16- स्वार्थ के लिए अपने जिंदा मां को ही मृत घोषित कर फर्जी मृत्युपत्र तैयार कर नगर परिषद कार्यालय के साथ जालसाजी करने का सनसनीखेज मामला जलगांव जामोद में उजागर हुआ है. इस फर्जी मृत्युपत्र के आधार पर आरोपी बेटे ने मां के बैंक खाते से 10 लाख रुपए की एफडी तोडकर पैसे निकाल लिए है. इस प्रकरण में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.
पुलिस सुत्रों के मुताबिक यह घटना 23 नवंबर को घटित हुई. इस प्रकरण में 15 दिसंबर को जलगांव जामोद थाने में शिकायत दर्ज की हैं. नगर परिषद के विद्युत अभियंता शिकायतकर्ता सुनिल देविदास निकालजे (35) द्बारा दी गई शिकायत के मुताबिक राजपुतपूरा निवासी आरोपी प्रेमसिंग कमलसिंग राजपुत ने अपनी मां की मृत्यु बाबत फर्जी और झूठा स्वयं घोषणापत्र तैयार कर नगर परिषद कार्यालय में प्रस्तुत किया. इस फर्जी कागज पत्र के आधार पर आरोपी ने नगर परिषद से मां का मृत्युपत्र प्राप्त किया. पश्चात बैंक ने मां के नाम से रहे डिपॉजिट 10 लाख रुपए निकाल दिए, ऐसा शिकायत में दर्ज हैं. इस घटना के कारण संबंधित महिला के पैरोतले जमीन खिसक गई है, ऐसा उसके परिवार का कहना है.
* आरोपी की तलाश शुरू
इस शिकायत के आधार पर जलगांव जामोद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया हैं. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही हैं. इस प्रकरण की जांच थानेदार नितिनकुमार पाटिल के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक नारायण सरकटे आगे कर रहे हैं.
* पालिका प्रशासन की तरफ से पहल नहीं
– आरोपी की मां कौशल्यबाई कमलसिंग राजपूत यह वर्तमान में जिंदा हैं. उसके नाम का फर्जी मृत्युपत्र नगर परिषद में दर्ज किए जाने का आरोप हैं.
– इस प्रकरण में कौशल्याबाई राजपूत ने पुलिस स्टेशन में शिकायत कर संबंधित पर कडी कार्रवाई की मांग की हैं.
– इसके पूर्व अनेकबार महिला ने नगर परिषद कार्यालय में जाकर अधिकारी से मुलाकात की हैं. लेकिन हम कुछ नहीं कर सकते, ऐसा जवाब मिलने से हलाकान होने की भावना संबंधित महिला ने व्यक्त की हैं.





