उनके पास सिर्फ ‘इनकमिंग’, ‘आउटगोइंग’ का चान्स ही नहीं

पूर्व सांसद नवनीत राणा ने साधा बच्चू कडू पर निशाना

* बच्चू कडू के पास करोडों रुपयों की माया रहने का लगाया आरोप
अमरावती/दि.22 – एक लंबे समय की चुप्पी के बाद जिले की राजनीति में अब एक बार फिर राणा दंपति व पूर्व मंत्री बच्चू कडू के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज होता दिखाई दे रहा है. जिसके तहत गत रोज पूर्व सांसद नवनीत राणा ने कहा कि, कुछ लोग अब ‘भूतपूर्व’ हो गए है. जिन्होंने पद पर रहते समय करोडों रुपयों की माया इकठ्ठा की. लेकिन दूसरों को देने के लिए कभी भी अपनी जेब में हाथ नहीं डाला. क्योंकि ऐसे लोगों के पास केवल ‘इनकमिंग’ की सुविधा था और ‘आउटगोइंग’ का कोई चान्स ही नहीं था. यही वजह रही कि, ऐसे लोगों को जनता ने घर पर बिठा दिया. इसके साथ ही पूर्व सांसद नवनीत राणा ने पूर्व मंत्री बच्चू कडू को ओपन चैलेंज देते हुए कहा कि, वे अपनी संपत्ति को बच्चू कडू के हवाले करने हेतु तैयार है, जिसके बदले बच्चू कडू उन्हें अपनी संपत्ति दे दे. यदि बच्चू कडू वाकई इमानदार है और उनके कहे मुतबिक राणा दंपति के पास बेहिसाब पैसा है, तो बच्चू कडू ने संपत्ति की इस अदला-बदली के लिए तैयार होना चाहिए.
बता दें कि, पूर्व सांसद नवनीत राणा ने कल अपने निवासस्थान पर अंध, दिव्यांग व कुष्ठरोगी बंधुओं के साथ दीपावली मनाई. इस समय मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने फोन के जरिए संपर्क साधते हुए, राणा दंपति के इस उपक्रम की प्रशंसा की और उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी. इसी दौरान मीडिया के साथ बातचीत करते हुए पूर्व सांसद नवनीत राणा ने अपने राजनीतिक विरोधियों पर जमकर निशाना साधा. जिसके तहत उन्होंने कहा कि, इन दिनों कई लोग अच्छी-खासी नौटंकी कर रहे है और विधायकों को मारने की बातें भी कर रहे है. ऐसे लोगों ने बताना चाहिए कि, जब वे खुद चार बार विधायक और दो बार मंत्री थे, तब उन्होंने किसानों के लिए क्या किया. पूर्व सांसद राणा के मुताबिक ऐसे लोगों ने मंत्री व विधायक रहते समय किसानों के लिए काम करने की बजाए केवल अपने व्यक्तिगत स्वार्थों को साधा तथा करोडों रुपयों की माया इकठ्ठा की.
बता दें कि, लोकसभा चुनाव के समय बच्चू कडू ने भाजपा प्रत्याशी रहनेवाले नवनीत राणा के खिलाफ जमकर मोर्चा खोला था. जिसके बाद नवनीत राणा को लोकसभा चुनाव में हार का सामना करना पडा था. वहीं इसके बाद विधानसभा चुनाव में बच्चू कडू भी खुद पराजित हो गए. जिसके चलते बच्चू कडू को लेकर नवनीत राणा द्वारा की जानेवाली आलोचना की धार और अधिक तेज हो गई.

Back to top button