शहर में चोरों ने तीन घरों में लगाई सेंध

गद्रे चौक, गजानन लेआउट सहित चुनाभट्टी परिसर की घटना

* अज्ञात चोरोे के खिलाफ राजापेठ पुलिस स्टेशन मेें अपराध दर्ज
अमरावती/दि.22 – शहर के राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत अज्ञात चोरों ने तीन घरों में सेंध लगाकर 4 लाख 13 हजार रूपए का मुद्देमाल चोरी कर फरार हो गए यह घटना गद्रे चौक, गजानन लेआउट सहित चुनाव भट्टी परिसर में घटी.
गद्रे चौक स्थित एक महिला अपने परिवास सहित बाहर गांव गई थी. ऐसे में चोरो ने बंद घर को निशान बनाकर कपाट मेे रखी तीन ग्रॉम की एक अंगुठी, दो ग्रॉम की छोटी अंगुठी, दो जोडी कान की बाली, चार ग्रॉम के झुमके, चांदी की पायल इस तरह से कुल 2 लाख 70 हजार 500 रूपए के मुद्देमाल पर हाथ साफ किया. सरला अंबादास यादव (48) की शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ राजापेठ पुलिस स्टेशन में अपराध दर्ज किया गया.
दुसरी सेंधमारी की घटना मेहरबाबा कॉलोनी के समिप गजानन लेआउट प्रकाश रामचंद्र गुल्हाने (63) के निवासस्थान पर घटी प्रकाश गुल्हाने सेवानिवृत्त हैं वे कृषि का व्यवयास करते हैं. वे काम के सिलसिले में नागपुर गए हुए थे. जब वे दुसरी दिन अपने घर वापस आए तो उन्हें अपने घर मेें चोरी होने की खबर पडोसियोें ने दी. उनके घर मेें रखे कपाट मेे से सोने की 15 ग्रॉम की चैन, 7 ग्रॉम की अंगुठी और एक 5 ग्रॉम की अंगुठी सहित 20 हजार रूपए नगद ऐसे कुल मिलाकर 1 लाख 2 हजार 500 रूपए का मुद्देमाल चोर ले उडे उनकी शिकायत पर राजपेठ पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज किया. वहीं चोरी की तिसरी घटना कों चोरों ने चुनाभट्टी परिसर में अंजाम दिया. यहां योगेश नारायण नेरकर (34) के घर पर अज्ञात चोर ने घर में रखी आलमारी से 5 ग्रॉम के जुने डोरले, सोने का मंगलसुत्र इस तरह से 40 हजार रूपए के गहने चोरी कर लिए योगेश नेरकर की शिकायत पर राजापेठ पुलिस थाने मेे अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया.

Back to top button