चोरों ने आधी रात को ट्रांसफार्मर से चुराया 3 लाख का तांबा तार
गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र की घटना

अमरावती/ दि. 29 – गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत सुपर हाईवें से जुडे तपोवन परिसर के गोकुल हाईटेक लेआउट में चोरोें ने आधी रात को सुरक्षा जाली लगे ट्रांसफार्मर को तोडकर करीब 3 लाख रूपए का तांबा तार, कॉइल व ऑइल चोरी कर लिया. इस मामले में गाडगे नगर पुलिस थाने में अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है. यह घटना 26 जुलाई की आधी रात की बताई गई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता वृषभ अशोकराव तायडे (32, ओम शांति कॉलोनी, रहाटगांव) एक इंजीनियर है. जिस कंपनी के लिए वह काम करता हैै. उसने टोल प्लॉजा के पास तपोवन क्षेत्र में गोकुल हाईटेक लेआउट नाम से एक प्लॉट विकसित किया है. इस लेआउट में बिजली की आपूर्ति के लिए लोहे के खंबों पर बिजली की लाइन बिछाई गई थी और एक स्थान पर ट्रांसफार्मर भी स्थापित किया था. इस ट्रांसफार्मर के चारों ओर लोहे की जाली सुरक्षा के लिए लगाई थी.
26 जुलाई की रात को रोशनी काफी मंद रूप से जल रही थी. इसलिए जब शिकायतकर्ता तायडे ने महावितरण के रहाटगांव स्थित केन्द्र से संपर्क किया तो उसे बताया गया कि एक फेस गायब हैं. कुछ समय बाद रोशनी सही मात्रा में आने लगी. बाद में जब कंपनी के सुपर वाइजर राहुल बोरालकर ने जाकर ट्रांसफार्मर का निरीक्षण किया तो पाया गया कि वह पूरी तरह से टूटा हुआ था. जांच के बाद पता चला कि करीब 3 लाख रूपए का तांबे का तार, कॉइल और ऑइल चोरी हो गया है. इस मामले में वृषभ तायडे की शिकायत पर गाडगे नगर पुलिस स्टेशन में अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज किया और पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है.





