अप्पू कॉलोनी में चोरों ने बंद मकान को बनाया निशाना
सवा दो लाख रुपए के माल पर हाथ किया साफ

अमरावती /दि.3- स्थानीय गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत अप्पू कॉलोनी निवासी सेवानिवृत्त शिक्षिका के बंद घर को निशाना बनाते हुए अज्ञात चोरों ने करीब 2 लाख 14 हजार रुपए के माल पर हाथ साफ कर दिया. यह वारदात 11 सितंबर से 28 सितंबर के दौरान घटित हुई. उस समय उक्त सेवानिवृत्त शिक्षिका अपने बेटे के यहां पुणे गई हुई थी. जहां से वापिस लौटने पर उन्हें घर की अलमारियां खुली दिखाई दी और घर में पूरा साजोसामान अस्तव्यस्त पडा मिला. इसके बाद घर में चोरी होने की बात का खुलासा हुआ.
इस घटना को लेकर शिकायत मिलते ही गाडगे नगर पुलिस ने बीएनएस की धारा 305 (अ) के तहत अपराध दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी है.





