‘कदमों में तेरे अर्जी इतनी है बाबा…’

संगीता खंडेलवाल और साथियों की प्रस्तुति

* माहेश्वरी भवन में हुई खम्मा खम्मा की गूंज
अमरावती/ दि. 26 – श्री माहेश्वरी पंचायत अंतर्गत माहेश्वरी महिला मंडल द्बारा रविवार को आयोजित जस गायिका संगीता खंडेलवाल के जम्मा जागरण का आयोजन हिट रहा. न केवल व्यासपीठ से खंडेलवाल और उनके साथियों ने बाबा की प्रेरक जीवनी और प्रसंगों को प्रस्तुत किया. अपितु नये और सुंदर, मधुर भजनों ने भादवा सुदी एकम का आयोजन संस्मरणीय बना लिया. संगीत संयोजन भी जोरदार रहा. मधुर वाणी की धनी संगीता खंडेलवाल ने ‘रामदेवजी के दर पे जो आता है/वह खाली हाथ नहीं जाता है/ कदमों में तेरे अर्जी इतनी है बाबा / हम जिस हाल में रहे, बाबा हमारे करीब रहे. ’
इसके अतिरिक्त घोडलियों मंगवा दें, श्याम की दीवानी राधा रानी…, मीठी – मीठी मेरे सांवरे की मुरली बाजे…., मैना दे के हुयो देखो लाल, बधाई सारा भक्ताने… रामदेवजी के दर पे जो भी आता है, खाली हाथ नहीं जाता हैं. आदि अनेक भजनों से संगीता खंडेलवाल ने देर शाम तक सभी उपस्थितों को रामदेव जी बाबा की भक्ति से सराबोर कर दिया.
सभी ने बाबा के दरबार में अपनी अर्जी लगाई. 24 तारीख को दोपहर 3 बजे से रात 9 बजे तक सभी भक्तगण जम्मा में तल्लीन थे. बाबा के पर्चे, झाकियां, जनम की झांकी थी. झांकियां की मोहकता ने सब का मन मोह लिया. जनम की झांकी में 3 महीने का बालक वरूण भरत भट्टड, बिरमदेव- विवान शुभम झंवर 5 साल के रामदेव अभीर ब्रजेश हरकुट, बोयता सेठ, अभीर सुदर्शन झंवर, 12 साल रामदेव अक्ष विजयकुमार राठी, लाछाबाई पूनम भूतडा, सुगना बाई, दीपिका मंत्री, रामदेव बाबा के रोल में वैष्णवी लढ्ढा और नेतल लक्ष्मी कलंत्री, नेतल की सहेली सिया राठी, खुशी तापडिया. मुंदडा इन सभी झांकियों ने सभी का दिल जीता.्
ऐसा लग रहा था जैसे हम रूणीचा में बैठे है. सभी ने जम्मे का बहुत आनंद लिया. मुख्य यजमान मधुसुदनजी करवा और विनोद जी राठी थे. सभी ने अपनी इच्छा से जम्मे के लिए योगदान दिया. जम्मे के लिए अर्जी लगानेवाली हमारी सखियों का माहेश्वरी मंडल की अध्यक्ष माधवी करवा, कविता मोहता, सोनाली राठी ने आभार व्यक्त किया. विधायक संजय खोडके ने भी अतिथि के रूप में उपस्थिति दर्ज की. उषा करवा, संध्या केला, चमक अटल, रानी करवा, संगीता टवानी, सोनल जाखोटिया, ललिता लखोटिया, उषा राठी, कंचन झंवर, लता मंत्री, सुनीता राठी, मालती राठी, विद्या करवा, नलिनी बजाज, रश्मी नावंदर, संगीता राठी, शोभा राठी, किरण राठी, शोभा जाजू, तरूलता अग्रवाल, गायत्री डागा, किरण मुंदडा, सुनीता सोनी, रेखा मुंदडा, अरूणा मुंदडा, संध्या लढ्ढा, सुनीता लढ्ढा, प्रभा झंवर, हंसा मुंधडा, जसोदा भंसाली, शशि लाहोटी, लीला झंवर, स्वाति धूत, शीतल सोमाणी, सुचिता भूतडा आदि अनेक की उपस्थिति रही.

Back to top button