यह भाऊसाहेब के समर्पण का गौरव है!

विधायक प्रताप अडसड ने व्यक्त की प्रतिक्रिया

* मुख्यमंत्री फडणवीस का माना आभार
धामणगांव रेलवे/दि.19 – भारत कृषक समाज की स्थापना कर संपूर्ण किसान समाज को राष्ट्रीय स्तर पर मंच निर्माण कराने वाले देश के प्रथम कृषि मंत्री, शिक्षा महर्षि डॉ. पंजाबराव उर्फ भाऊसाहेब देशमुख के जन्मगांव पापल में कृषि महाविद्यालय को मंजूरी देने पर विधायक प्रताप अडसड ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा है कि यह हर तो भाऊसाहेब के समर्पण का गौरव है.
धामणगांव रेलवे निर्वाचन क्षेत्र के नांदगांव खंडेश्वर तहसील के भाऊसाहेब के जन्मगांव पापल में कृषि महाविद्यालय बने इसके लिए विदर्भ वैधानिक विकास महामंडल के पूर्व अध्यक्ष अरूण अडसड ने अपने विधायकी कार्यकाल में प्रत्येक अधिवेशन में निरंतरता से मांग रखी थी. इसके बाद विधायक प्रताप अडसड ने तत्कालीन राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी जब पापल आए थे, तब उनसे प्रत्यक्ष मुलाकात कर मुद्दा रखा था. तथा गत शीत व मानसून अधिवेशन में भी पापल में एक कृषि महाविद्यालय स्थापित करने की लगातार मांग की थी.
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को कृषि महर्षि के जन्मगांव पापल में कृषि महाविद्यालय मंजूर करने पर उनका आभार व्यक्त किया. किसानों को कर्ज से मुक्ति दिलाने वाले कर्ज लवाद अधिनियम को पारित कराने में भाऊसाहेब की प्रमुख भूमिका थी, इसलिए उन्हें हिंदुस्थान के कृषक क्रांति के जनक कहा जाने लगा. भाऊ साहेब की जन्मस्थली पापल में एक कृषि महाविद्यालय की स्थापना करके मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने किसान पुत्रों को न्याय दिलाया है, ऐसा विधायक प्रताप अडसड ने कहा.

Back to top button