शराब के दुकान में 6 माह में दूसरी बार चोरी
धारणी शहर की घटना

धारणी/दि.19 – शहर के मच्छीबाजार स्थित देशी शराब दूकान में बुधवार की रात अज्ञात चोर ने शटर तोडकर काउंटर में रखी 37 हजार रुपए नकद और कैबीन का ताला तोडकर 45 हजार रुपए नकद समेत कुल 82 हजार रुपए चुरा लिए. दुकान व्यवस्थापक दूसरे दिन जब दुकान खोलने पहुंचा तब चोरी का यह मामला प्रकाश में आया. उसने तत्काल अपने मालिक रामदास जगन्नाथ जयस्वाल को घटना की जानकारी दी. पश्चात धारणी थाने में शिकायत दर्ज की गई. पुलिस ने घटनास्थल का जायजा कर जांच शुरू की हैं.
जानकारी के मुताबिक रामदास जयस्वाल की धारणी शहर में मच्छी बाजार में देशी शराब की दुकान हैं. इसी देशी शराब की दुकान में 15 जून को शातीर चोर ने 9 लाख रुपए नकद चुरा लिए थे. सेंधमार ने उस समय दुकान के पीछे से सीढी से चढकर दूकान में प्रवेश किया था. इस प्रकरण में आरोपी का सुराग लगाने में पुलिस विफल साबित हुई है. ऐसे में बुधवार 17 दिसंबर को फिर से इसी दूकान में चोरी होने से खलबली मच गई है. थानेदार अवतारसिंह चव्हाण और उपनिरीक्षक सतीश जालटे ने अपने दल के साथ घटनास्थल का जायजा किया. धारणी शहर में इसके पूर्व भी अनेक मकानों में चोरी की घटना घटित हुई है. लेकिन आरोपियों का पुलिस पता नहीं लगा पायी हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की हैं.





