बेस्ट अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ की हडताल का तीसरा दिन

दो दिन पहले डॉ. बोरवार पर हुआ था हमला

* रूग्णों की सेवा और उपचार प्रभावित
अमरावती/ दि. 30 -वलगांव रोड स्थित पश्चिम क्षेत्र के सबसे बडे अस्पताल बेस्ट में लगातार तीसरे दिन भी नर्सिंग स्टाफ की हडताल की वजह से मरीजों की सेवा और इलाज का काम प्रभावित हुआ है. यहां गत 27 अक्तूबर को डॉ. ऋषिकेश बोरवार पर जानलेवा हमला हुआ था. उन्हें आयसीयू में भर्ती करना पडा था. अब तक पुलिस द्बारा किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किए जाने के विरोध में आंदोलन जारी रहने की जानकारी नर्सिंग स्टाफ ने दी.
वहीं अस्पताल के संचालक डॉ. सोहेल बारी ने भी बताया कि पश्चिम क्षेत्र का यह बडा अस्पताल रहने पर भी घटना के बाद असमंजस की स्थिति बनी है. लोग सीरियस मरीज को लेकर आते हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती करना तो परेशानी, नहीं करें तो परेशानी. इस तरह की स्थिति बन गई है. लोग झगडे पर आमादा हो जाते हैं. जिसके कारण पुलिस को तुरंत एक्शन लेना चाहिए.
नर्सिंग स्टाफ का कहना है कि सुरक्षा एक बडा मुद्दा है. जान जोखिम में डालकर कोई कैसे काम कर सकता है ? स्टाफ ने इस मामले में पुलिस की इन एक्शन पर भी सवाल उठाए हैैं. उनका कहना है कि डॉ. बोरवार पर अस्पताल में कुछ लोगों को चिल्लाने से मना करने की मामूली बात पर घातक हमला किया गया. उन पर आयसीयू में भर्ती करने की नौबत आयी. फिर भी पुलिस ने केवल दफा 324 का केस दर्ज किया है. आरोपी अब तक पकडे नहीं गये हैं. जिसकी वजह से स्टाफ दहशत में हैं. स्टाफ का कहना है कि इस क्षेत्र में 24 घंटे इमरजेंसी सेवा के लिए बेस्ट अस्पताल तत्पर रहने के बावजूद वहां के स्टाफ पर घातक हमला होने की घटना निंदनीय है. स्टॉफ को सुरक्षा मुहैया करानी चाहिए. सुरक्षा सुनिश्चित होने पर ही हडताल पीछे ली जायेगी.

 

Back to top button