‘ये नया भारत, घर में घुसेगा, मारकर लौटेंगा भी’
विहिंप महानगर सुरक्षा प्रमुख शर्मा का कहना

अमरावती/दि.7– विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल महानगर सुरक्षा प्रमुख अनिल उर्फ अन्नू शर्मा ने ऑपरेशन सिंदूर कर पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को तबाह करने की भारतीय सैन्य दल की कार्रवाई का जोरदार अंदाज में स्वागत किया है. उन्होंने प्रेस बयान जारी कर वायु सेना और थल सेना द्वारा मिलकर की गई कार्रवाई और पराक्रम पर गर्व होने की बात भी कही.
अन्नू शर्मा ने कहा कि, पहलगाम हमले के शहीदों का बदला अब लिया जा रहा है. ये नया भारत है, जो घर में घुसेगा भी और मारकर लौटेंगा भी. अगर अब भारत पर हमला किया, तो जवाब सीधा तुम्हारे घर में आएगा. भाषणों से नहीं, बंदूकों से. अनिल शर्मा ने कहा कि, यह सिर्फ एक ऑपरेशन नहीं, आतंकवाद के विरुद्ध हिंदूस्थान का युद्ध का ऐलान है. हम सभी सरकार और सेना के साथ है.





