श्री नीलकंठ व्यायाम मंडल में इस बार श्री क्षेत्र पंढरपुर की झांकी
28 अगस्त को झांकी का होगा उद्घाटन

अमरावती/ दि. 23– श्री नीलकंठ व्यायाम मंडल गणेशोत्सव अमरावती के परकोेटे के भीतर एक प्रसिध्द ऐतिहासिक विरासत और 97 वर्षो की परंपरा वाला गणेेशोत्सव है. श्री नीलकंठ गणेशोत्सव स्वतंत्रता पूर्व काल से शुरू हुआ था और मंडल द्बारा बिना किसी रूकावट के इस उत्सव को आज तक मनाया जा रहा है. इस वर्ष श्री नीलकंठ व्यायाम मंडल गणेशोत्सव का आयोजन 27 अगस्त से 7 सितंबर तक किया गया है. इस वर्ष अमरावती की जनता के लिए श्री क्षेत्र पंढरपुर की झांकी पेश की जायेगी . उक्त जानकारी पत्रकार परिषद में मंडल के अध्यक्ष दीपक गुल्हाने, सचिव पंकज लुंगीकर, अनिकेत ढेंगले, मंदार नानोटी, वैभव कोनलाडे ने दी.
गणेशोत्सव 2025 की पंढरपुर झांकी का उद्घाटन अंजनगांव सुर्जी स्थित देवनाथ मठ के मठाधिपति आचार्य प. पू. जितेंद्रनाथ महाराज व गणेशोत्सव 2025 के स्वागताध्यक्ष युवा उद्योजक सागर ढेंगले, हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल की सचिव प्रा. डॉ. माधुरीताई चेंडके व मंडल के वरिष्ठ पदाधिकारियों के हस्ते 28 अगस्त को श्री नीलकंठ परिसर में किया जाएगा.
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व अब तक मंडल की तरफ से अष्टविनायक दर्शन, बारह ज्योतिलिंग, अक्षरधाम मंदिर, तिरूपति बालाजी मंदिर, स्वर्ण मंदिर, (वेल्लूर), खाटू श्याम बाबा मंदिर आदि धार्मिक स्वरूप की झांकी साकार की गई है. मिशन चंद्रयान की झांकी को अमरावती पुलिस आयुक्तालय की तरफ से प्रथम पुरस्कार भी प्रदान किया गया. इस बार श्री क्षेत्र पंढरपुर की झांकी को तैयार करने की जिम्मेदारी अकोला के दीपक पवार को दी गई. पवार विगत अनेक वर्षो से मंडल की झांकियों को साकार करते आ रहे है. 27 अगस्त की दोपहर को भगवान की भव्य शोभायात्रा श्री नीलकंठ चौक, बुधवारा से शुरू होकर शाम 6 बजे स्थानीय राजकमल चौक पहुंचेगी.
जहां भव्य महाआरती का आयोजन मंडल की तरफ से किया गया है. शोभायात्रा में मंडल के ढोल पथक, लेजिम, महिला मंडल के नृत्य, वायगांव की दिंडी आदि शोभायात्रा में भाग लेंगे. इसके साथ ही शोभायात्रा में पंढरी के प्रसिध्द रिंगण रस्म का आयोजन भी मंडल की तरफ से किया गया है.





