इस बार फिर शुक्रवार को पड रहा स्वाधिनता दिवस

नई दिल्ली/दि.14 – देश को सन 1947 में जब 15 अगस्त को ब्रिटीश राज से आजादी मिली थी, तो उस दिन शुक्रवार था. साथ ही इस बार भी स्वाधिनता दिवस शुक्रवार को ही है. करीब 11 वर्ष के पश्चात और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश का नेतृत्व करने के दौरान दूसरी बार स्वाधिनता दिवस शुक्रवार को पड रहा है. वहीं इससे पहले करीब 10 बार स्वाधिनता दिवस शुक्रवार को मनाया गया. जिसमें से कई स्वाधिनता दिवस के आयोजनों को ऐतिहासिक महत्व भी प्राप्त है. साथ ही इस वर्ष 11 वीं बार शुक्रवार को पड रहे स्वाधिनता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लाल किले से कौनसी घोषणा की जाती है, इसे लेकर अच्छी-खासी उत्सुकता देखी जा रही है.
इस संदर्भ में उपलब्ध जानकारी के मुताबिक देश को आजादी मिलने के बाद सन 1952, 1958, 1969, 1975, 1980, 1986, 1997, 2003, 2008 व 2014 इन 10 वर्षों में 15 अगस्त की तारीख शुक्रवार को पडी थी और शुक्रवार को स्वाधिनता दिवस मनाया गया था. इसमें से दो बार पंडित जवाहरलाल नेहरु, तीन बार इंदिरा गांधी व तीन बार नरेंद्र मोदी के नेतृत्वतले राजधानी दिल्ली स्थित लाल किले में स्वाधिनता दिवस का समारोह मना था. मई 2014 में पहली बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेनेवाले नरेंद्र मोदी ने अगस्त 2014 में लाल किले की प्राचीर से पहली बार स्वाधिनता दिवस समारोह में भाषण दिया था. उस समय भी 15 अगस्त की तारीख शुक्रवार को ही पडी थी. अपने सामने बिना कोई कागज रखे खुले आसमान के नीचे उत्स्फूर्त तौर पर देशवासियों के साथ संवाद साधनेवाले पीएम मोदी की वकृत्व शैली को खासा पसंद किया गया था. उस समय पीएम मोदी ने खुद को प्रधानमंत्री की बजाए प्रधान सेवक संबोधित करते हुए स्वच्छ भारत अभियान व मेक इन इंडिया सहित देश में डिजिटल क्रांति की नीव रखनेवाली जन-धन योजना जैसे उपक्रमों की घोषणा की थी और कई उपक्रमों के बारे में संकेत दिए थे. वहीं अब 11 वर्ष बाद एक बार फिर 15 अगस्त की तारीख शुक्रवार को पड रही है और कल पीएम मोदी लगातार 12 वीं बार लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए एक अनूठा रिकॉर्ड बना देंगे.





