राखी के रेशीम डोर में इस बार स्टाईलिश ज्वेलरी का लूक, मूल्य 1 हजार रुपए तक
बाजार में करोडों रूपए का टर्नओवर

* गिफ्ट हैम्पर्स, सजावटी वस्तुओं का क्रेज
अमरावती /दि.5 – रक्षा बंधन का त्योहार है यह भाई-बहन के प्यार का प्रतीक है. हर साल रेशमी धागों और चूड़ियों के इस पवित्र बंधन को मनाने के लिए बाज़ार सज जाते हैं. लेकिन इस साल राखियों को पारंपरिक से हटकर ज्वेलरी का रूप देकर एक फैशनेबल रूप दिया गया है. स्टाइलिश और आकर्षक राखियां चंदा ज्वेलरी द्वारा राखी सिल्क टाई को स्टाइलिश लुक दिया गया है और इनकी कीमत एक हजार रुपये तक पहुंच गई है.
राखी के साथ-साथ, बाज़ार में चॉकलेट, स्नैक्स, सूखे मेवे, नेपकिन स्नैक्स, कैंडीज़, कुकीज, ग्रीन टी और हेल्दी बार्स के सुुसज्ज हैम्पर्स भी खूब बिक रहे हैं. स़िर्फ मिठाइयों के अलावा, शुगर-फ्री चॉकलेट, डाइट स्नैक्स, मखाना, ग्रेनोला मिक्स और ऑर्गेनिक सूखे मेवों वाले ‘हेल्दी गिफ्ट हैम्पर्स’ भी बाज़ार में खूब लोकप्रिय हैं.
* 5 से 10 प्रतिशत की वृद्धि
रक्षाबंधन के मौके पर बाजार में रौनक रहती है, लेकिन इस साल कीमतों में 5 से 10 फीसदी तक का इजाफा हुआ है. राखियां, गिफ्ट, पर्स, सजावटी सामान और अन्य सामान की कीमतों में सामान्य बढ़ोतरी देखी जा रही है.
* राखियों से सजा बाजार
रक्षाबंधन पर भी फैशन, ज्वेलरी और गिफ्ट हैम्पर का नया ट्रेंड सामने आया है. इस साल अमेरिकन डायमंड, स्टोनवर्क, मेटल, सिल्वर वर्क, कुंदन वर्क और ब्रेसलेट वाली डिज़ाइनर राखियाँ बाज़ार में हैं.
* कार्टूनमध्ये छोटा भीम, डोरेमॉन, मोटू-पतलू
बच्चों में कार्टून राखियों का क्रेज है. स्पाईहर मैन, डोरेमोन, छोटा भीम, मोटू-पतलू की राखियों की विशेष मांग है.
* रचनात्मक राखियों के लिए भी नया आकर्षण
स्टाइलिश और डिज़ाइनर राखियों के साथ-साथ, क्रिएटिव राखियां भी बाज़ार में चर्चा में हैं. रिसाइकिलेबल मटीरियल, इको-फ्रेंडली धागे, हाथ से बनी राखियाँ और रिसाइकिल की गई चीज़ों से बनी डिज़ाइन वाली राखियाँ इस साल बहनों के लिए एक विकल्प बन रही हैं.
* खरीददारों के पास अनेक विकल्प
मांग में बढ़ोतरी देखी जा रही है. रक्षाबंधन जैसा त्यौहार एक ही बार आता है, इसलिए उपभोक्ताओं ने अपनी खरीदारी पर कोई रोक-टोक नहीं लगाई है. इसके विपरीत, लोग अलग-अलग विकल्पों और स्टाइल को देखते हुए ज़्यादा खर्च कर रहे हैं.
– पवन देवडा राखी विक्रेता
* ज्वेलरी लुकवाली राखी के दाम बढे
ज्वेलरी लुक वाली राखियों की कीमत में 10 फीसदी तक का इज़ाफा हुआ है. पिछले साल एक राखी 300 रुपये में मिल रही थी, लेकिन इस साल यह 330 से 350 रुपये के बीच है.
– मोनू सिंघई, राखी विक्रेता





