मनपा में ‘अबकी बार, पचास पार’

भाजपा शहराध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे ने जताया विश्वास

* प्रभागनिहाय समीक्षा बैठकों की रिपोर्ट से उत्साहित हुए डॉ. धांडे
* डॉ. धांडे के नेतृत्व में दो दिन के दौरान पूरे शहर में हुई समीक्षा बैठके
* अलग-अलग पर्यवेक्षकों ने मंडल व प्रभागनिहाय कामों का लिया जायजा
* बूथ लेवल तक की जा रही मायक्रो से भी ज्यादा मायक्रो प्लानिंग
अमरावती /दि.20- अमरावती महानगर पालिका के आगामी चुनाव के लिए भाजपा ने अभी से ही अपनी तैयारियां करनी शुरु कर दी है. जिसके तहत गत रोज ही भाजपा शहराध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे के नेतृत्व एवं नियोजनतले भाजपा के पदाधिकारियों ने निर्वाचन पर्यवेक्षकों के तौर पर शहर के अलग-अलग प्रभागों का दौरा करते हुए संबंधित प्रभागों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठकें की और संबंधित प्रभागों की जमीनी हकीकत सहित सामाजिक स्थिति का भी जायजा लिया. इस समय पार्टी की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार सभी संबंधित प्रभागों में पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की ओर से की जा रही तैयारियों का जायजा लेने के साथ-साथ संबंधित प्रभागों में संभावित प्रत्याशियों के नामों को लेकर उस क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के मन भी टटोले गए. पूरे दो दिन तक चले समीक्षा बैठकों के इस दौर के बाद पर्यवेक्षक के तौर पर भेजे गए पार्टी पदाधिकरियों की ओर से भाजपा शहराध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे को अपनी रिपोर्ट भेजी गई, जिसे देखकर भाजपा शहराध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे अच्छे-खासे उत्साहित नजर आ रहे हैं और उन्होंने इस रिपोर्ट के आधार पर दावा किया है कि, अमरावती महानगर पालिका में भारतीय जनता पार्टी ‘अबकी बार, पचास पार’ के संकल्प व सपने को निश्चित तौर पर साकार करने जा रही है.
मनपा के आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए शहर में अभी से ही चुनावी तैयारियां शुरु कर चुके भाजपा शहराध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे से आज दैनिक ‘अमरावती मंडल’ ने उनकी चुनावी तैयारियों के बारे में जानकारी हासिल करने हेतु विशेष तौर पर बातचीत की, तो इस बातचीत में भाजपा शहराध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे ने बताया कि, पिछली बार भाजपा ने अमरावती मनपा में रिकॉर्ड 45 सीटें जीती थी. जिसके चलते पार्टी द्वारा इस बार अमरावती मनपा में कमसे कम 50 सीटें जीतने का लक्ष्य पहले ही तय किया गया है और वे पार्टी के इस संकल्प व सपने को हकीकत में साकार करने हेतु पूरी तरह से कृतसंकल्प व कटिबद्ध हैं, जिसके लिए उन्हें पार्टी के वरिष्ठ नेताओं सहित स्थानीय स्तर पर सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का पूरा सहयोग भी मिल रहा है. साथ ही साथ गत रोज हुई समीक्षा बैठकों में पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से जिस तरह का प्रतिसाद दिखाई दिया है, उसे देखते हुए उन्हें पूरा भरोसा है कि, इस बार अमरावती महानगर पालिका में भाजपा द्वारा ‘अबकी बार, पचास पार’ के संकल्प व सपने को निश्चित तौर पर साकार कर दिया जाएगा.
आगामी चुनाव के लिए अपने नियोजन व तैयारियों को लेकर बात करते हुए डॉ. नितिन धांडे ने कहा कि, उन्होंने भाजपा शहराध्यक्ष के तौर पर जिम्मा संभालने के साथ ही शहर कार्यकारिणी का गठन करते हुए सर्वसमावेशक कार्यकारिणी तैयार की, जिसमें समाज के सभी वर्गों को उचित प्रतिनिधित्व दिया गया. साथ ही साथ पार्टी की विभिन्न आघाडियों, मोर्चों, सेल व प्रकोष्ठों के अध्यक्ष व प्रमुखों की नियुक्ति करते हुए उन्हें अपनी कार्यकारिणी गठित करने के निर्देश दिए गए, जिसके चलते इस समय तक सभी आघाडियों, मोर्चों, सेल व प्रकष्ठों की कार्यकारिणियां भी गठित हो चुकी हैं. साथ ही साथ शहर में बूथ प्रमुखों की नियुक्तियां करते हुए बूथ लेवल कमिटियों को भी सक्रिय कर दिया गया है. इस जरिए पार्टी ने शहर के विभिन्न वर्गों व घटकों के बीच अपनी अच्छी-खासी पैठ बना ली है. वहीं अब मनपा की ओर से प्रारुप मतदाता सूची के घोषित होते ही पन्ना प्रमुखों की नियुक्ति करते हुए पार्टी द्वारा प्रत्येक मतदाता तक अपनी पहुंच बनाई जाएगी. भाजपा शहराध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे के मुताबिक इस जरिए शहर भाजपा द्वारा मायक्रो से भी अधिक मायक्रो प्लानिंग की जा रही है.
* कम से कम 75 सीटों पर अपने प्रत्याशी खडे करेगी भाजपा
इस बार भाजपा द्वारा मनपा की कितनी सीटों पर अपने प्रत्याशी खडे किए जाएंगे, इस सवाल के जवाब में भाजपा शहराध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे ने कहा कि, शहर के 22 में से 19 प्रभागों में विगत दो दिनों के दौरान भाजपा द्वारा समीक्षा बैठकें की गई हैं. इन सभी 19 प्रभागों में पार्टी द्वारा अपने प्रत्याशी खडे किए जाएंगे और मनपा की 87 में से कम से कम 75 सीटों पर पार्टी द्वारा चुनाव लडा जाएगा. जिन-जिन प्रभागों में पार्टी की ओर से अपने प्रत्याशी खडे किए जाने हैं, उन सभी प्रभागों में प्रभागनिहाय के साथ-साथ सीटनिहाय स्तर पर पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ पहले दौर की बातचीत पूरी हो चुकी है, जिसके जरिए संबंधित क्षेत्रों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के चुनाव को लेकर मन टटोले जा चुके हैं. जिसके आधार पर अब आगे की रणनीति को तय किया जाएगा.
* अभी प्रत्याशियों के नाम तय नहीं
इस बातचीत के दौरान भाजपा शहराध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे ने एक सवाल के जवाब में बताया कि, अभी केवल पार्टी की ओर से चुनावी तैयारियां को मुकम्मल करने पर अपना पूरा ध्यान केंद्रीय किया जा रहा है तथा प्रत्याशियों के नामों को लेकर फिलहाल कोई सर्वे नहीं कराया गया. हालांकि संभावित प्रत्याशी कौन होना चाहिए और उसे क्यों उम्मीदवारी दी जानी चाहिए, इस बात को लेकर सभी संबंधित प्रभागों के पदाधिकारियों के साथ-साथ वहां के सामान्य कार्यकर्ताओं के साथ प्राथमिक स्तर की चर्चा जरुर हुई है. लेकिन इसे प्रत्याशियों के नामों को लेकर सर्वे नहीं कहा जा सकता. हालांकि जब आगे चलकर प्रत्याशियों के नामों को लेकर अधिकारिक तौर पर सर्वे करना शुरु किया जाएगा, तब इस प्रारंभिक बातचीत की रिपोर्ट को भी जरुर ध्यान में रखा जाएगा, ऐसा भी भाजपा शहराध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे का कहना रहा. साथ ही उन्होंने मनपा चुनाव के लिहाज से शहर के विभिन्न प्रभागों में पार्टी की ओर से किए जा रहे कामों और अब तक हुई तैयारियों पर भी संतोष जताया.
* हमारे लिए मैदान पूरी तरह साफ, सामने कोई है ही नहीं
इसी बातचीत के दौरान भाजपा शहराध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे ने यह भी कहा कि, इस समय अमरावती शहर में भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जिसकी चुनावी तैयारियां सभी को दिखाई दे रही हैं. वहीं अन्य सभी राजनीतिक दलों में पूरी तरह से ‘साम-सूम’ वाला माहौल है, जिसके चलते कहा जा सकता है कि, इस समय तो भाजपा के लिए मैदान पूरी तरह से साफ है और हमारे सामने प्रतिस्पर्धा के लिए कोई राजनीतिक पार्टी नहीं है. जिसके चलते भाजपा द्वारा इस बार मनपा चुनाव में निश्चित तौर पर ‘क्लीन स्वीप’ किया जाएगा.
* इन पर्यवेक्षकों पर सौंपी गई हैं जिम्मेदारी
भाजपा की ओर से अमरावती मनपा क्षेत्र में आगामी चुनाव को लेकर जानकारी देते हुए भाजपा शहराध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे ने बताया कि, पार्टी द्वारा शहर में चुनावी तैयारियों का जायजा लेने के लिए पर्यवेक्षकों की मंडलनिहाय टीमें बनाई गई और हर टीमे पार्टी के दो-दो पदाधिकारियों का समावेश किया गया, जिनमें एक वरिष्ठ व एक नए पदाधिकारी का समावेश रहा. भाजपा के दो मंडलों में दो-दो प्रभागों का समावेश है. ऐसे मंडलों में दोनों पर्यवेक्षकों को एक-एक प्रभाग का जिम्मा सौंपा गया. वहीं तीन-तीन प्रभागों का समावेश रहनेवाले मंडलों में वरिष्ठ पर्यवेक्षक को दो-दो व नए पदाधिकारी को एक-एक प्रभाग में समीक्षा बैठक करने व चुनावी तैयारियों का जायजा लेने की जिम्मेदारी सौंपी गई, जिसके तहत प्रभाग क्र. 1 शेगांव-रहाटगांव व प्रभाग क्र. 2 संत गाडगेबाबा-पीडीएमसी हेतु पूर्व महापौर किरणताई महल्ले, प्रभाग क्र. 3 नवसारी हेतु पूर्व पार्ष संजय तिरथकर, प्रभाग क्र. 5 महेंद्र कॉलोनी-नया कॉटन मार्केट व प्रभाग क्र. 6 मोरबाग-विलास नगर हेतु प्रदेश प्रवक्ता शिवराय कुलकर्णी, प्रभाग क्र. 7 जवाहर स्टेडियम हेतु पूर्व स्थायी सभापति सचिन रासने, प्रभाग क्र. 8 जोग स्टेडियम व प्रभाग क्र. 10 बेनोडा-भीमटेकडी-दस्तुर नगर हेतु प्रदेश पदाधिकारी किरण पातुरकर, प्रभाग क्र. 9 वडाली-एसआरपीएफ हेतु पूर्व स्थायी सभापति चेतन पवार, प्रभाग क्र. 11 फ्रेजरपुरा-रुक्मिणी नगर व प्रभाग क्र. 12 स्वामी विवेकानंद-बेलपुरा हेतु प्रदेश पदाधिकारी जयंत डेहनकर, प्रभाग क्र. 13 अंबापेठ-गौरक्षण हेतु शहर संगठन मंत्री बादल कुलकर्णी, प्रभाग क्र. 14 बुधवारा-जवाहर गेट हेतु पूर्व गुट नेता सुनील काले, प्रभाग क्र. 17 गडगडेश्वर हेतु शहर पदाधिकारी मंगेश खोंडे, प्रभाग क्र. 18 राजापेठ-संत कंवरराम हेतु शहर पदाधिकारी गजानन देशमुख, प्रभाग क्र. 19 साईनगर-अकोली व प्रभाग क्र. 20 सूतगिरणी-सामरा नगर हेतु प्रदेश पदाधिकारी रवि खांडेकर, प्रभाग क्र. 21 जुनी बस्ती बडनेरा हेतु शहर संगठन मंत्री ललित समदुरकर तथा प्रभाग क्र. 22 नई बस्ती बडनेरा हेतु शहर पदाधिकारी सुनील साहू को निर्वाचन पर्यवेक्षक बनाकर भेजा गया था. जिनकी ओर से मिली प्राथमिक रिपोर्ट को बेहद उत्साहजनक कहा जा सकता है.

Back to top button