तीज उत्सव ने इस बार रौनक और उमंग का नया रिकॉर्ड बना दिया
सुहिना सिंधी ग्रुप द्बारा आयोजन

* नेहा मेहता बनी तीज क्वीन, खेल- गिफ्ट और सेल्फी कॉनर्र रहे खास आकर्षण
अमरावती / दि. 14 – सुहिना सिंधी ग्रुप द्बारा आयोजित तीज उत्सव ने इस बार रौनक और उमंग का नया रिकॉर्ड बना दिया. पूज्य पंचायत कंवर नगर के सहयोग से आयोजित यह कार्यक्रम पूरी तरह हाउसफुल और सुपरहिट रहा.
150 से अधिक महिलाओं ने पारंपरिक परिधानों में सज-धज कर इस रंगारंग शाम में हिस्सा लिया. शाम का सबसे खास पल रहा तीज क्वीन का ताज पहनने का क्षण, जिसमें नेहा मेहता को यह खिताब दिया गया और ग्रुप की ओर से मंच पर शानदार क्राउन पहनाकर सम्मानित किया गया.
तीज क्वीन के लिए 8 महिलाओं का चयन उनके ड्रेस अप के आधार पर किया गया. जिसमें नेहा मेहता, नीतू शादी, मुस्कान कठारिया, सुरक्षा बजाज, दियाना चावला, निकीशा हरवानी और प्रीत किंगर शामिल थे. उसके बाद प्रतियोगिता को अलग- अलग राउंडस में खेलकर निष्कर्ष निकाला गया.
सेल्फी कॉर्नर पूरे कार्यक्रम का हॉटस्पॉट बना रहा, जहां महिलाएं अपनी सहेलियों के साथ यादगार पलों को कैद करती रही. वहीं , दिलचस्प खेलों और आकर्षक गिफ्टस ने सभी का दिल जीत लिया.
सभी महिलाओं का स्वागत तिलक , मौली धागा और वेलकम गिफ्ट के साथ पारंपरिक तरीके से किया गया, जिसने कार्यक्रम में अपनापन और सांस्कृतिक माहौल जोड दिया. व्रत की भूख प्यास को भूलकर महिलाओं ने गीत, संगीत, नृत्य और ठहाकों में शाम का भरपूर आनंद लिया. मंच संचालन एंकर डोली हरवानी ने उत्साह और उमंग से किया, जिसमें माहौल में चार चांद लग गए.
कार्यक्रम का सफल बनाने में सुहिना सिंधी ग्रुप की सदस्याएं निशा भारानी, रिया नानवानी, ममता रायचंदानी, मनन छाबडा, हेमा बुधलानी, अनिता हेमराजानी, सरिता भारानी, नम्रता हबलानी, सोनी मोटवानी और रजनी हबलानी ने अपनी खुशी जाहीर करते हुए सभी का दिल से धन्यवाद दिया.
कार्यक्रम में हिस्सा लेनेवालों में अनीशा कामदार, पिंकी चंदवानी, पिया चंदवानी, विधि दौलतानी, कनिष्का हबलानी, निकिशा सावलानी, मेघा चंदवानी, मुस्कान कटारिया, वर्षा सोजरानी, रितु बजाज, रेखा बजाज, लवलीन बजाज, सुरक्षा बजाज, अल्का भोजवानी, भूमि अडवानी, पूजा हरवानी, गुंजन डेम्बला, वर्षा लुल्ला, शलाखा हबलानी, गुंजन हरवानी, नीतू शादी, पूजा गणेशानी, पलक तलडा, दीपिका हबलानी, नीता हबलानी, कंचन डेमला, अंजलि नानवानी, प्रगति राघवानी तथ विधि दौलतानी, हुनर छाबडा, अलका भोजवानी, दीपा बख्तार, रेखा नत्थानी, सोनिया सोजरानी, हर्षिता बुधवानी, पिंकी बुधलानी, रितु तेजवानी सहित कई महिलाएं शामिल रही.
शाम 4 बजे से 7 बजे तक कार्यक्रम में लगातार मस्ती और रौनक छाई रही. हर ओर रंग- बिरंगे परिधान, पारंपरिक आभूषण और खुशियों की चमक देखने को मिली. अंत में सभी प्रतिभागियों ने अगले वर्ष तीज उत्सव को और भी बडे स्तर पर आयोजित करने का संकल्प लिया.





