इस बार गणेशोत्सव पर मेहरबान हुई सरकार

कोंकण जानेवाले सभी रास्तों पर टोल माफ

* एसटी कर्मचारियों को अगले माह का वेतन मिलेगा गणेशोत्सव से पहले
मुंबई /दि.22- आगामी 27 अगस्त से गणेशोत्सव का प्रारंभ होने जा रहा है. 10 दिवसीय गणेशोत्सव को महाराष्ट्र में लोकोत्सव का दर्जा प्राप्त है. ऐसे में जनभावनाओं को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने गणेशो भक्तों पर मेहरबान होते हुए अपनी तिजोरी का दरवाजा खोल दिया है. जिसके तहत कोंकण की ओर जानेवाले सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग व महाराष्ट्र राज्य रास्ते विकास महामंडल के अख्तियार वाले सभी रास्तों पर टोल माफी घोषित कर दी गई है. यह सहुलियत कोंकण की ओर जानेवाले सभी निजी वाहनों सहित एसटी बसों के लिए लागू होगी. इसके साथ ही राज्य सरकार के परिवहन मंत्रालय ने राज्य के सभी सरकारी कर्मचारियों की तरह एसटी के कर्मचारियों को भी अगले माह का वेतन गणेशोत्सव से पहले अदा करने का निर्णय लिया है. ऐसे में माना जा रहा है कि, इस बार राज्य सरकार गणेश भक्तों पर जमकर मेहरबान हुई है.
बता दें कि, कोंकण क्षेत्र के कई लोगबाग अपने कामधंधों के चलते मुंबई में रहते है और प्रति वर्ष गणेशोत्सव मनाने के लिए कोंकण परिसर स्थित अपने गांव वापिस जाते है. जिसके चलते मुंबई से कोंकण की ओर जानेवाले रास्तों पर कोंकणवासियों के वाहनों की अच्छी-खासी भीड उमडती है. साथ ही साथ महाराष्ट्र के अलग-अलग प्रांतों में रहनेवाले लोगबाग भी कोंकण के गणेशोत्सव को देखने हेतु कोंकण पहुंचते है, इस बात को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने ‘गणेशोत्सव 2025-कोंकण दर्शन’ नामक विशेष टोल माफी पास उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है. इस पास पर वाहन क्रमांक व वाहन मालिक के नाम की जानकारी दर्ज रहेगी. यह पास प्रादेशिक परिवहन कार्यालय, पुलिस एवं यातायात पुलिस विभाग के पास उपलब्ध रहेगा और कोंकण से वापसी की यात्रा के लिए भी यही पास वैध रहेगा. इस निर्णय के चलते गणेशोत्सव मनाने हेतु कोंकण स्थित अपने गांव जानेवाले लाखों गणेशभक्तों को आर्थिक राहत मिलेगी तथा इस टोल माफी के चलते उनकी यात्रा सुलभ होने के साथ ही उनके खर्च में भी बचत होगी.
उधर दूसरी ओर प्रति माह विलंब से वेतन प्राप्त करनेवाले राज्य परिवहन महामंडल यानि एसटी के कर्मचारियों को भी इस बार गणपति बाप्पा के आगमन से पहले ही वेतन मिलने की पूरी संभावना है. जिसके चलते राज्य के लाखों एसटी कर्मचारियों को काफी बडी राहत मिल सकती है. राज्य के सरकारी कर्मचारियों को गणेशोत्सव से पहले वेतन देने का सरकार की ओर से आदेश जारी रहने के चलते इस आदेश का लाभ एसटी कर्मचारियों को भी मिलने हेतु परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक द्वारा पहल की गई है और उन्होंने परिवहन विभाग के अधिकारियों को वेतन से संबंधित फाईल वित्त मंत्रालय के पास आज ही पेश करने का आदेश दिया है. ऐसे में यदि वित्त विभाग द्वारा सोमवार तक निधि को मंजूरी दे दी जाती है, तो एसटी कर्मचारियों को सोमवार 25 अगस्त या मंगलवार 26 अगस्त को वेतन मिलने की पूरी संभावना है. यदि ऐसा होता है, तो कई माह पश्चात पहली बार एसटी कर्मचारियों को समय पर व त्यौहार से पहले वेतन मिलेगा.

Back to top button